दो बाइक की भिड़ंत में चाचा व चार साल के भतीजे की मौत
तीन घायलों का जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचारगाड़ासरई ञ्च पत्रिका. जिले के करंजिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसंडा के पटवारी टोला में लखनपुर जाने वाले मार्ग के पास घाट के ऊपर बुधवार की शाम चार बजे के लगभग दोपहिया वाहन की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में चाचा व भतीजे की मौत […]
तीन घायलों का जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार
गाड़ासरई ञ्च पत्रिका. जिले के करंजिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसंडा के पटवारी टोला में लखनपुर जाने वाले मार्ग के पास घाट के ऊपर बुधवार की शाम चार बजे के लगभग दोपहिया वाहन की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में चाचा व भतीजे की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रप्रकाश पिता मुरारीलाल 22 निवासी रहटा पकरी अपनी भाभी और भतीजे-भतीजी के साथ बाइक से गोरखपुर कस्बा आ रहा था तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना में चंद्र प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भतीजा संस्कार संदीप कश्यप 4 वर्ष की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान सांसे थम गई। वहीं गंभीर रूप से घायल महेंद्र पिता इंद्रलाल 18 ग्राम सरवाही, मोहन पिता मनीष 20 रीनू कश्यप पति संदीप रहटा पकरी को प्राथमिक उपचार के बाद डिंडौरी के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि चंद्रप्रकाश की भतीजी घटना में बाल-बाल बच गई। घटना की सूचना के बाद गाड़ासरई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को वाहन से रवाना कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं नववर्ष के दिन घटना की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि दोनों वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत की आवाज दूर तक सुनाई दी तो लोग भागकर घटना स्थल पहुंचे। हालांकि आम रास्ता और मढ़ई के कारण लोगों का आना-जाना लगा था।
Hindi News / Dindori / दो बाइक की भिड़ंत में चाचा व चार साल के भतीजे की मौत