अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, अलग-अलग हादसों में पांच लोग घायल
दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में चार जख्मीबजाग. थाना अंतर्गत रविवार को शहडोल पंडरिया हाइवे पर दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में पांच लोगों को चोट आने पर भर्ती कराया गया है। दोनो हादसे में कार सवार एक महिला और बाइक सवार चार युवक सहित कुल पांच लोग घायल हुए। बाइक सवार घायलों में एक […]
दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में चार जख्मी
बजाग. थाना अंतर्गत रविवार को शहडोल पंडरिया हाइवे पर दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में पांच लोगों को चोट आने पर भर्ती कराया गया है। दोनो हादसे में कार सवार एक महिला और बाइक सवार चार युवक सहित कुल पांच लोग घायल हुए। बाइक सवार घायलों में एक १३ वर्षीय बालक भी शामिल है। जानकारी के अनुसार सुबह करीबन 9 बजे बजाग से लगभग छह किमी. दूर सरवाही ग्राम के नजदीक एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 65 सी 5539 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें 108 वाहन की मदद से बजाग सीएचसी में भर्ती कराया गया। कार में पति पत्नी व एक बच्चा सवार थे जो राजेंद्रग्राम से पंडरिया छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे थे। दूसरी घटना ग्राम हर्राटोला के समीप दो बाइक आपस में भिड़ गई। दोनों बाइक में सवार चार लोगों को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 525 ए 4192 भानपुर की ओर से आ रही थी, जिसमें चालक सहित एक तेरह वर्षीय बालक सवार था। वहीं बजाग की ओर से भानपुर की तरफ जा रही बाइक क्रमांक सीजी 10 एएन 5712 में तीन लोग सवार थे, हर्राटोला के समीप दोनों बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में उमेश सिंह 20 वर्ष , पड़रु 18 वर्ष, गोलू 13वर्ष, फग्गन सिंह 22 वर्ष घायल हो गए। चारो घायलों को भर्ती कराया गया है। पुलिस प्राथमीकी दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।
अस्पताल में जनरेटर नहीं हुआ चालू
सडक़ दुर्घटना में घायल बच्चे को बेहोशी की हालत में सीएचसी लाया गया था, जिसे ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता थी। तभी अचानक अस्पताल की बिजली गुल हो गई। अस्पताल के स्टाफ ने बार-बार जनरेटर चालू करने की कोशिश की लेकिन समय पर चालू नहीं हो सका। लगभग 20 मिनट के बाद लाइट आने पर बच्चे को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकी। इससे यह जाहिर होता है कि अस्पताल में लगे उपकरण आपात स्थिति में किसी काम के नहीं रह जाते।
Hindi News / Dindori / अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, अलग-अलग हादसों में पांच लोग घायल