डिंडोरी

कान्हा नेशनल पार्क से बाघिन का रेस्क्यू करने पहुंची टीम, लगाया पिंजरा

दक्षिण समनापुर व पश्चिम करंजिया रेंज के रिहायसी क्षेत्रों में था मूवमेंटडिंडौरी. दक्षित समनापुर और पश्चित करंजिया से लगे रिहायसी क्षेत्रों में पिछले दस दिन से बाघिन का मूवमेंट बना हुआ है। बस्ती के आस-पास लगातार बाघिन के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने बाघिन के रेस्क्यू का निर्णय लिया है। इसके लिए कान्हा […]

डिंडोरीNov 29, 2024 / 03:16 pm

Prateek Kohre

दक्षिण समनापुर व पश्चिम करंजिया रेंज के रिहायसी क्षेत्रों में था मूवमेंट
डिंडौरी. दक्षित समनापुर और पश्चित करंजिया से लगे रिहायसी क्षेत्रों में पिछले दस दिन से बाघिन का मूवमेंट बना हुआ है। बस्ती के आस-पास लगातार बाघिन के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने बाघिन के रेस्क्यू का निर्णय लिया है। इसके लिए कान्हा के विशेषज्ञों की दस सदस्यीय टीम गुरुवार को डिंडौरी पहुंची हुई है। टीम ने बोयहरा के जंगल में पिंजरा स्थापित किया है। बाघिन के रेस्क्यू के लिए पिंजरे में शिकार भी रखा है। लगातार घरों के आसपास बाघिन के आने और जानवरों को निशाना बनाने से बाघिन के रेस्क्यू की स्थिति बनी है। पिछले दस दिनों से बाघिन लगातार बस्ती में दाखिल हो रही थी और घरों की दहलीज तक दस्तक दे रही थी। इससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को खतरा बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दक्षिण समनापुर वन परिक्षेत्र के रंजरा और बंजरा वन ग्रामों में बाघिन ने आमद दी थी। दो दिनों में यहां बस्ती के अंदर से बछड़े और सुअर का शिकार किया था। इसके बाद शुक्रवार को बाघिन पश्चिम करंजिया रेंज के ठाडपथरा और बोयरहा गांव पहुंच गई थी। यहां भी बाघिन ने घरों के अंदर पहुंच दो बछड़ों का शिकार किया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घरों में बाघिन के आने से ग्रामीण ज्यादा चिंतित हो गए हैं।

Hindi News / Dindori / कान्हा नेशनल पार्क से बाघिन का रेस्क्यू करने पहुंची टीम, लगाया पिंजरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.