scriptनियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य कर रही एजेंसी, कंक्रीट की जगह भरे जा रहे मिट्टी व मुरुम | The agency is doing construction work bypassing the rules, soil and mu | Patrika News
डिंडोरी

नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य कर रही एजेंसी, कंक्रीट की जगह भरे जा रहे मिट्टी व मुरुम

साइड वॉल में भी बोल्डर का इस्तेमाल, नहीं चलाया ब्रायवेटर

डिंडोरीFeb 10, 2024 / 11:58 am

shubham singh

The agency is doing construction work bypassing the rules, soil and mud are being filled instead of concrete.

The agency is doing construction work bypassing the rules, soil and mud are being filled instead of concrete.

बजाग. जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को ताक पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। निर्माण एजेंसियां निजी स्वार्थ सिद्ध करने तय मापदंडों को दरकिनार करते हुए नियमों के विपरीत मनरेगा के निर्माण कार्य करा रही हैं। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत घोपातपुर का प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत घोपातपुर में निर्माण एजेंसी द्वारा तकनीकी अमले के संरक्षण में पाइप पुलिया के निर्माण में तकनीकी मापदण्डो को दरकिनार कर कार्य करा रही है। सब कुछ जिम्मेदारों के सामने हो रहा है फिर भी सभी ने चुप्पी साध रखी है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार घोपतपुर से पिंडरुखी जाने वाले पहुंचमार्ग के मध्य नाले पर मनरेगा मद से लगभग 10 लाख की लागत से ग्राम पंचायत अपने चहेते ठेकेदार से पाइप पुलिया का निर्माण करा रही है। निर्माण कार्य में दो लाइनों में तीन-तीन पाइप तो लगाए गए हैं परंतु दोनो पाइप लाइन के मध्य कंक्रीट का मसाला भरकर पाइप को जोडऩे की वजाय ज्यादा मिट्टी मुरम से भर दिया गया है। पोल न खुल जाए इसलिए ऊपर से काक्रीट की एक परत डालकर ढक दिया गया है। पुलिया की साइड की दीवारों के नीचे तल पर भी कंक्रीट के मसाले की जगह बोल्डर का इस्तेमाल किया गया है। इससे पुलिया का आधार कमजोर होने की संभावना है। प्राक्कलन के अनुसर कांक्रीट की ढलाई में ब्रायवेटर मशीन का इस्तेमाल करना होता है जो की निर्माण कार्य में कहीं भी नहीं किया गया है। निर्माण स्थल पर कार्य करने वाले मजदूरों ने स्वयं ही ब्रायवेटर नहीं चलाने की पुष्टि की है।
इनका कहना है
अभी मैं बाहर हूं, आकर निर्माण कार्य में क्या गड़बड़ी की जा रही है दिखवाता हूं।
एमएल धुर्वे, सीईओ जनपद पंचायत बजाग

Hindi News / Dindori / नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य कर रही एजेंसी, कंक्रीट की जगह भरे जा रहे मिट्टी व मुरुम

ट्रेंडिंग वीडियो