scriptतेंदूपत्ता संग्राहकों ने किया हाइवे पर चक्काजाम, खरीदी न होने से थे नाराज | Tendu patta collectors did a deed on the highway, unhappy over not bei | Patrika News
डिंडोरी

तेंदूपत्ता संग्राहकों ने किया हाइवे पर चक्काजाम, खरीदी न होने से थे नाराज

बजाग विखं के ग्राम बिंझौरी खरगहना का मामला

डिंडोरीMay 21, 2020 / 10:19 pm

Rajkumar yadav

Tendu patta collectors did a deed on the highway, unhappy over not being purchased

Tendu patta collectors did a deed on the highway, unhappy over not being purchased

डिंडौरी/गोरखपुर। बजाग विकासखंड के अंतर्गत बिंझौरी पंचायत में गुरुवार की दोपहर सैकड़ों महिलाएं उनके द्वारा तोड़कर लाएं गएं तेंदूपत्ता की खरीदी नहीं किए जाने पर आक्रोशित होकर जबलपुर अमरकंटक हाइवे मार्ग पर आधे घंटे का चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना पर बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा एवं थाना प्रभारी कोतवाली सिरामें तत्काल मौके पर पहुंच कर उनसे चर्चा कर समझाइश दी। इसके बाद ग्रामीण मार्ग से हटे तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
ग्रामीण इसलिए थे नाराज .
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिंझौरी गांव के तेंदूपत्ता संग्राहक महिला पुरुष दो दिन से स्वयं के द्वारा तोड़े गएं तेंदूपत्ता को बेचने के लिए फड़मुंशी के पास आ रहे थे लेकिन यहां का फड़मुंशी मनमानी करते हुए उनके तेंदूपत्ता की गुणवत्ता बताएं बिना ही उन्हें वापस कर रहा था। इसी बात से तेंदूपत्ता संग्राहकों में नाराजगी थी। खरीदी नहीं किए जाने एवं फड़मुंशी की मनमानी से संग्राहक महिलाओं के अंदर नाराजगी बढ़ गई और आज सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने जबलपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग के ग्राम बिंझौरी में आधे घंटे का चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । चक्काजाम सूचना पर बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया और सर्वप्रथम कोविड 19 के नियमों का पालन कराते हुए ग्रामीणों की बातों को विस्तार से सुनने के बाद उन्हें समझाइश दी और डिंडौरी कोतवाली के पुलिस बल के सहयोग से मार्ग में रखें तेंदूपत्ता के बोरों गठ्ठों को अलग करवाकर यातायात को बहाल करवाया। तहसीलदार ने बताया कि पीडि़त पक्ष की बातें गंगीरता से सुनकर मौके पर तेंदूपत्ता संग्राहक फड़़मुंशी को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई हैं और निर्देश दिया गया हैं कि नियमानुसार सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों से खरीदी की जाएं किसी को वापस नहीं करना हैं। सभी से समान व्यवहार करना हैं और इस दरमियान खासतौर पर कोविड 19 के नियमों का कड़ाई से पालन करना हैं। खरीदी के दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखें कि जो भी महिला पुरुष तेंदूपत्ता लेकर आता हैं। उसका चेहरा मास्क से ढंका रहें सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन आवश्यक रूप से करना हैं। सैनिटाइजर और पानी साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित करना हैं। इस बीच तहसीलदार ने वनविभाग के एस डीओ से दूरभाष पर चर्चा करतें हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया हैं तथा यह भी कहां हैं कि खरीदी अवधि तक निरंतर खरीदी का कार्य बिना रोक टोक चलता रहें ।
खरीदी प्रारंभ होते ही खुशी झलकी
गुरुवार को चक्काजाम के बाद जब मौके पर बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा एवं कोतवाली प्रभारी पीके सिरामे मौके पर पहुंचे तो तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाएं भड़की हुई थी। मौके पर पहुंच महिलाओं को समझाईश देकर चक्काजाम खुलवाया तथा उनकी समस्या को लेकर उक्त ठेकेदार एवं तेंदूपत्ता संग्राहक फड़मुंशी को फटकार लगााया। तेंदूपत्ता पुन: खरीदी व गड्डी से अधिक पत्ता नहीं देने पर सहमति बनाई गई। तब महिलाओं ने चक्काजाम समाप्त किया। महिलाओं ने बताया कि फड़मुंशी ठीक से बात नहीं कर रहा था जबकि वर्तमान में लाकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति डगमगा गई हैं। पैसों की सख्त आवश्यकता हैं। इसलिए मजबूरी वश हमें यह कदम उठाना पड़ा हैं। उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण के समय गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित किए गए मानकों के अनुरूप सूखे पत्ते लिए जाने का प्रावधान मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं एवं तय मानकों के अनुरूप ही खरीदी की जाती हैं। मौके पर पत्तों का निरीक्षण भी किया गया। फड़मुंशी को बुलाकर के मौके पर ही सभी ग्रामीणों के गुणवत्ता युक्त पत्तों की खरीदी के लिए तत्काल निर्देशित किया गया।

Hindi News / Dindori / तेंदूपत्ता संग्राहकों ने किया हाइवे पर चक्काजाम, खरीदी न होने से थे नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो