scriptShocking News : सीने में दर्द उठा और थम गईं महिला SDM की सांसें | Shocking News Female SDM Nisha Napit Sharma dies of heart attack | Patrika News
डिंडोरी

Shocking News : सीने में दर्द उठा और थम गईं महिला SDM की सांसें

दोपहर 3 बजे सीने में दर्द होने पर एसडीएम को पति अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान हुई मौत..

डिंडोरीJan 28, 2024 / 07:25 pm

Shailendra Sharma

sdm_nisha_napit.jpg

डिंडौरी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के शहपुरा तहसील में पदस्थ महिला SDM निशा नापित की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोपहर करीब 3 बजे की ये घटना बताई जा रही है। सीने में दर्द होने के बाद SDM को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। SDM की मौत की खबर लगते ही कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे ।

घर पर सीने में उठा दर्द
शुरूआती जानकारी के मुताबिक एसडीएम निशा नापित शर्मा अपने आवास पर पति मनीष शर्मा के साथ थीं। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा तो पति मनीष उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां इलाज शुरु हुआ और कुछ देर बाद एसडीएम निशा नापित की मौत हो गई। अंदेशा है कि हार्ट अटैक आने के कारण एसडीएम निशा नापित की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं, ग्वालियर में हुई थी शादी
एसडीएम निशा नापित शर्मा छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं। उनकी शादी ग्वालियर के मनीष शर्मा के साथ हुई थी और जुलाई 2023 में बतौर डिप्टी कलेक्टर के पद पर निशा नापित पदस्थ हुई थीं। उन्हें सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव पहले ही शहपुरा एसडीएम बनाया गया था।

Hindi News / Dindori / Shocking News : सीने में दर्द उठा और थम गईं महिला SDM की सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो