निशा नापित डिंडौरी के शहपुरा में पदस्थ थीं। रविवार को दोपहर में उनकी मौत हो गई थी। जिले की बड़ी महिला अधिकारी की अचानक मौत से पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई थी और पति सहित कई लोगों से पूछताछ भी की थी। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मौत को हत्या बताते हुए मामले का खुलासा कर दिया।
बालाघाट के आईजी मुकेश श्रीवास्तव ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसडीएम निशा नापित को उनके पति मनीष शर्मा ने ही मार डाला। उसने तकिए से मुंह दबाकर निशा नापित की हत्या कर दी। पुलिस को जांच में कुछ साक्ष्य भी मिले जिसके आधार पर पति मनीष शर्मा को हिरासत में ले लिया है।
एफएसएल टीम को एसडीएम के बिस्तर की चादर, तकिए वाशिंग मशीन में मिले। मशीन में निशा के कुछ कपड़े भी मिले। मनीष न केवल साक्ष्य छिपाने की कोशिश करता रहा बल्कि उसने जांच के लिए कर्मचारियों को पत्नी के कमरे में भी जाने तक नहीं दिया।
45 साल के मनीष शर्मा के खिलाफ हत्या सहित अनेक अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। आईजी के अनुसार मनीष ने पत्नी की हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की। उसने कपड़ों को धोने के लिए वाशिंग मशीन में डाल दिया और इसके बाद सुखा भी दिया।
निशा नापित का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने बताया था कि अस्पताल लाने से पांच घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। एसडीएम की संदिग्ध मौत से पूरे जिले में सनसनी सी फैल गई थी।
पैसों के लिए करता था मारपीट
पुलिस ने तुरंत एसडीएम निशा की बड़ी बहन नीलिमा नापित को सूचना दी। नीलिमा ने आते ही कहा कि मनीष ने ही कुछ गड़बड़ी की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मनीष पैसों को लेकर निशा को अक्सर प्रताड़ित करता था। नीलिमा ने यह भी बताया कि दोनों में पहले भी विवाद हो चुका है।
दरअसल निशा ने बैंक खातों और सरकारी दस्तावेजों में नॉमिनी के रूप में अपने पति की बजाय बहन नीलिमा और उसके बेटे का नाम दिया है। अफसर पत्नी की यह हरकत पति को नागवार गुजरी और वह इससे नाराज रहता था। आखिरकार उसने एसडीएम निशा की हत्या ही कर डाली। नीलिमा के अनुसार मनीष शर्मा से निशा की शादी 2020 में हुई थी।