scriptKaronda Benefits : हड्डियां लोहे जैसी मजबूत बना देती है लाल रंग के इस फल की चटनी, जानिए और भी फायदे | Karonda Health Benefits for men and women | Patrika News
डाइट फिटनेस

Karonda Benefits : हड्डियां लोहे जैसी मजबूत बना देती है लाल रंग के इस फल की चटनी, जानिए और भी फायदे

इस खट्टे फल में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती जिसके चलते हड्डियों मजबूत होती हैं। अगर आप कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं तो अपनी डाइट में करौंदे जरूर शामिल करें।

Jul 07, 2023 / 01:22 pm

Anil Kumar

karonda_health_benefits.png

Karonda Health Benefits

Karonda Benefits: बारिश के मौसम में एक छोटा और खट्टा फल आता है जिसको करौंदा कहा जाता है। इस फल की चटनी (Karonda Chuteny) बनाकर खाई जाती है। आपको बता दें कि करौंदा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। ऐसे में आइए जानते हैं इससे मिलने वाले गजब के फायदे।
यह भी पढ़ें

Rain Water Drink : आप भी पीते हैं बारिश का पानी तो सावधान! ऐसा हो जाएगा फेफड़ों का हाल

पाचन में सुधार
करौंदा फल खाने से पाचन में सुधार होता है। करौंदा में घुलनशील फाइबर होता है जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है। इसके सेवन से गैस, कब्ज औऱ एसिडिटी की समस्या से राहत मिलती है। इस फल में फाइबर की मात्रा होती है। इसके चलते यह आपको लंबे समय तक संतुष्ट रख सकता है। करौंदा का जूस का नियमित पीने से वजन घटता है।
यह भी पढ़ें

Fungal Infection : बारिश में आपके पैरों की हालत खराब कर सकती है फंगल, भूलकर भी नहीं करें ये काम

हड्डियां करता है मजबूत
करौंदा में विटामिन सी और विटामिन ए होते हैं जो बालों के लिए अच्छे माने जाते हैं क्योंकि इससे बालों की ग्रोथ होती है। यह बाल हेल्दी और मजबूत बनाता है। इस खट्टे फल में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती जिसके चलते हड्डियों मजबूत होती हैं। अगर आप कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं तो अपनी डाइट में करौंदे जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें

Pears Benefits: डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण औषधि है ये मानसूनी फल, देता है इतने गजब फायदे

एनीमिया की समस्या दूर
नियमित रूप से करौंदा का सेवन करने से मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। क्योंकि इसमें मैग्नीशियम, विटामिन और ट्रिप्टोफैन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व समग्र रूप से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं और याददाश्त अच्छी होती है। करौंदा में आयरन की पर्याप्त मात्रा होती है जिससें शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है। इसी वजह से करौंदा खाने से एनीमिया की समस्या ठीक करने में मदद मिलती है।

Hindi News / Health / Diet Fitness / Karonda Benefits : हड्डियां लोहे जैसी मजबूत बना देती है लाल रंग के इस फल की चटनी, जानिए और भी फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो