इसका काम जठराग्नि को संतुलित बनाए रखना भी है ताकि भोजन का पाचन अच्छे से हो सके। डायबिटीज रोगियों के लिए यह चूर्ण लाभकारी है। मिश्री के साथ इसे लेने से एसिडिटी की पुरानी समस्या में लाभ होता है। दालचीनी, आंवला, बहेड़ा व हरड़ को मिक्स कर शहद के साथ लेना कोलाइटिस के लिए फायदेमंद है।