Rain Water Drink : आप भी पीते हैं बारिश का पानी तो सावधान! ऐसा हो जाएगा फेफड़ों का हाल
हरी और पत्तेदार सब्जियांमानूसन के मौसम में हरी और पत्तेदार सब्जियों से दूरी बना लेनी चाहिए क्योंकि इस समय इन सब्जियों में कीड़े पनपने का खतरा रहता है। ये कीड़े आपको हानि पहुंचा सकते हैं। इसलिए खासकर पत्तेदार सब्जियां नहीं खानी चाहिए।
Curry Leaves Benefits: मक्खन की तरह पिघल जाएगी बॉडी की चर्बी, एकबार जरूर पीएं इस पत्ते का जूस
मांसाहार (Non Veg)बारिश के मौसम में नॉनवेज के शौकीनों को इससें तौबा कर लेना चाहिए। क्योंकि बारिश के मौसम में मानव का डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर रहता है और नॉनवेज खाने को पचाने के लिए आपकी पाचन शक्ति मजबूत होनी चाहिए। इसलिए इस मौसम में नॉनवेज का सेवन ना ही करें तो बेहतर होगा।
Fungal Infection : बारिश में आपके पैरों की हालत खराब कर सकती है फंगल, भूलकर भी नहीं करें ये काम
दही (Dahi)बता दें कि डॉक्टर्स का मानना है बारिश के इस मौसम में दही के सेवन से जितना हो सके बचना चाहिए। दही में बैक्टेरिया होते हैं, जो इस मौसम में आपकी सेहत पर गलत प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए जितना हो सके इस मौसम में दही का सेवन नहीं करना चाहिए।
Pears Benefits: डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण औषधि है ये मानसूनी फल, देता है इतने गजब फायदे
तला हुआ भोजन (Fried Food)मानसून के मौसम में तले हुए पदार्थ खाने से भी परहेज करना चाहिए। तला हुआ भोजन इस मौसम में जल्दी डाइजेस्ट नहीं होता है, जिसके चलते आपके शरीर में कई तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। इसके साथ ही मसालेदार भोजन भी जितना कम हो सके उतना ही ग्रहण करना चाहिए।