धौलपुर. राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में गुलाब बाग चौराहे पर परवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे की अंतर्गत नाटक मंचन किया गया। इस दौरान चित्रगुप्त और यमराज ने यातायात नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के पीछे दौड़ते नजर आए और उन्हें याद दिलाया कि यदि आपने यातायात नियमों की अव्हेलना की तो वह उनके प्राण हर लेंगे।
अचानक सडक़ पर दौड़ते यमराज और चित्रगुप्त को देखकर वाहन चालक भौचक्के नजर आए। यमराज ने वाहन चालकों यातायात नियमों की पालना के लिए शपथ दिलाई और कहा कि यदि नियमों की पालना नहीं करोगे तो एक दिन आपको यमराज के दर्शन हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि केवल हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उपयोग में ले।
जैन समाज के अध्यक्ष धनेश जैन व मंत्री अमित जैन ने कहा कि समाज के युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा और समाज यातायात नियमों की पालन करेगा। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक गिरीश गंगवाल ने कहा की विभाग द्वारा 1 जनवरी से राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा मां के अंतर्गत विभाग द्वारा विभिन्न माध्यम से लोगों में समझाइश अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद विभाग द्वारा नियमों की पालना ना किए जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर टीआई टीनू सोगरवाल, परिवहन विभाग की ओर से देवेंद्र शर्मा, एएसआई महेश चंद, देवेंद्र सिंह, राजकुमार, राजवीर सिंह, विमल चंद जैन, लल्लू, अजय जैन, अजीत जैन, कृष्ण मोहन, बंटू जैन, चंद्रेश जैन, विनय जैन, दीपक जैन, निर्मल जैन, मोहम्मद जाकिर हुसैन, रंजीत दिवाकर आदि मौजूद रहे।