scriptमहिला फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार | Two accused arrested in case of robbery of female finance employee | Patrika News
धौलपुर

महिला फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने महिला फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट का48 घंटों में पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से लूटी राशि और अन्य सामान को लेकर पूछताछ करने में जुटी है।

धौलपुरDec 11, 2024 / 06:43 pm

Naresh

महिला फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार Two accused arrested in robbery case of female finance worker
dholpur. कंचनपुर थाना पुलिस ने महिला फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट का48 घंटों में पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से लूटी राशि और अन्य सामान को लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि महिला फाइनेंस कर्मी ने बताया कि गत 6दिसम्बर को बसई का पुरा, जगरीयापुरा और कुरीनकापुरा से कलेक्शन करके 1 लाख 9700 रुपए लेकर वापस कुरीनपुरा से सैंपऊ शाखा जा रही थी। यहां बिलोनी से पथैना के बीच दो अज्ञात जनों ने उसकी स्कूटी के आगे बाइक लगाकर नकदी भरा बैग और टेबलेट लूट कर भाग गए। पीडि़ता ने थाने पर घटनाक्रम को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने खुलासे के लिए टीम का गठन किया। टीम ने जांच करते हुए मुखबिर की सहायता से लूट वारदात में शामिल आरोपित सौरभ शर्मा पुत्र रिंक शर्मा निवासी जगरियापुरा थाना संैपऊ और भीमसेन पुत्र हाकिम सिंह कुशवाह निवासी जगरियापुरा को जगरियापुरा के पास जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से नकदी और टेबलेट को लेकर पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Dholpur / महिला फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो