जहां दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक गंभीर घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम से लाइन का पुरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पचगांव चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मीणा और हेड कांस्टेबल अरुण शर्मा के साथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
गंभीर हालत में पुलिस को मिले
जहां ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार पांच लोग मौके पर गंभीर हालत में मिले। जिन्हें
धौलपुर पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिनके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक को गंभीर हालत होने पर रेफर किया गया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से अर्जुन (32) पुत्र पप्पू जाटव निवासी नेता का पूरा थाना दिहौली, भूरी सिंह (50) पुत्र मोजीराम निवासी भौडिया थाना मनियां और मनोज (40) पुत्र हरविलास निवासी भौडिया थाना मनियां की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए बिरखा (42) पुत्र रोशन लाल निवासी जैरा का पूरा थाना मनियां, कल्ला (40) पुत्र नामालूम निवासी भौडिया थाना मनियां को अस्पताल में भर्ती कराया गया।