scriptधौलपुर निवासी विनायक तिवारी का अंडर 23 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन | Dholpur resident Vinayak Tiwari selected in Under 23 Rajasthan cricket team | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर निवासी विनायक तिवारी का अंडर 23 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन

धौलपुर निवासी क्रिकेट खिलाड़ी विनायक तिवारी का अंडर २३ राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि टीम के मैच केरल के त्रिवेंद्रम में मैच खेले जा रहे है। यह चयन उनके अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है।

धौलपुरDec 24, 2024 / 06:33 pm

Naresh

धौलपुर निवासी विनायक तिवारी का अंडर 23 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन Dholpur resident Vinayak Tiwari selected in Under 23 Rajasthan cricket team
धौलपुर. धौलपुर निवासी क्रिकेट खिलाड़ी विनायक तिवारी का अंडर २३ राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि टीम के मैच केरल के त्रिवेंद्रम में मैच खेले जा रहे है। यह चयन उनके अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है। जिन्होंने हाल ही में राज्य स्तर पर खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का परिणाम है। तिवारी ने गेंद से प्रभावित किया, जिससे उन्हें चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने में सफलता मिली। उनका चयन धौलपुर के युवा क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता ने बताया कि विनायक राजस्थान की अंडर 14 टीम से लेकर अंडर 23 की टीम तक सभी आयु वर्ग में खेलते आ रहे हैं। कहा कि उनकी परिश्रम और क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
विनायक के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित वोहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र राणा,सचिव सुमेन्द्र तिवारी पूर्व जिला प्रमुख पंडित किशन चंद शर्मा, वोहरे रामअवतार शर्मा, सुनील राणा, वीरेंद्र जादौन, विनोद पाठक, नरेन्द्र मीना, अतुल भार्गव, जितेंद्र राजोरिया, नरेंद्र तोमर, फिरोज खान टायर वाले, पप्पन तिवारी, अजीत गुप्ता, दिलीप चाहर, मंजरी फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा, भावेन्द्र लाल संतानिया, लोकेन्द्र राजौरिया, पूर्व खिलाडी चन्द्रमोहन त्रिवेदी, रवि मोहन त्रिवेदी, राहुल राना, विनोद तिवारी, मोहसिन खान, बीसीआई कोच दुष्यंत त्यागी, सुरजीत सिंह, गौतम गोस्वामी, आर्यन शर्मा, अभिषेक गोला, संजीव गुर्जर, अजय कान्त शर्मा सहित अन्य खेलप्रेमियों ने बधाई दी।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर निवासी विनायक तिवारी का अंडर 23 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन

ट्रेंडिंग वीडियो