scriptफाइनेंस कर्मी से लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार | Three accused of robbing a finance employee | Patrika News
धौलपुर

फाइनेंस कर्मी से लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार

दिहौली थाना पुलिस ने गत दिनों सहजपुर व रतनपुर के बीच फाइनेंस कर्मी से हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपित गिरफ्ताए किए हैं।

धौलपुरAug 19, 2024 / 07:34 pm

Naresh

– कब्जे से लूट की राशि के 60 हजार रुपए किए बरामद

dholpur. दिहौली थाना पुलिस ने गत दिनों सहजपुर व रतनपुर के बीच फाइनेंस कर्मी से हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपित गिरफ्ताए किए हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट की राशि के 59 हजार 700 रुपए बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि गत १० अगस्त को एक फाइनेंस कर्मी का फील्ड ऑफिसर सौरभ कुमार लालपुर व रहसैना में बैठक कर कलेक्शन लेकर बाइक से बगचौली लोधा जा रहा था। यहां सहजपुर-रतनपुर के बीच बाइक सवार तीन अज्ञात जनों ने बाइक लगाकर उसे रोक लिया और कलेक्शन की राशि लूट कर ले गए। पुलिस ने जांच करते हुए वारदात में आरोपित रिंकू पुत्र रामबाबू कुशवाह निवासी भूरा सुंदरा थाना मनियां, रज्जन पुत्र रामबाबू कुशवाह निवासी बीधाका पुरा सरानीखेड़ा थाना सदर व शिवशंकर पुत्र बबलू कुशवाह निवासी बीधाका पुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ इनकी निशानदेही पर आरोपित रिंकू के घर से लूट की राशि ५९ हजार ७०० रुपए और बाइक जब्त की है।

Hindi News / Dholpur / फाइनेंस कर्मी से लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो