scriptशारदीय नवरात्र में इस बार गज पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा | This time in Sharadiya Navratri, Maa Durga will come riding on the yar | Patrika News
धौलपुर

शारदीय नवरात्र में इस बार गज पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

– 26 सितंबर से आरंभ होंगे शारदीय नवरात्र
धौलपुर. मां दुर्गा की उपासना- आराधना का पर्व नवरात्र 26 सितम्बर को घर-घर घट स्थापना के साथ शुरू होंगे। शहर समेत जिलेभर के सभी नवदुर्गा मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

धौलपुरSep 14, 2022 / 07:35 pm

Naresh

This time in Sharadiya Navratri, Maa Durga will come riding on the yard

शारदीय नवरात्र में इस बार गज पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

शारदीय नवरात्र में इस बार गज पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

– 26 सितंबर से आरंभ होंगे शारदीय नवरात्र

धौलपुर. मां दुर्गा की उपासना- आराधना का पर्व नवरात्र 26 सितम्बर को घर-घर घट स्थापना के साथ शुरू होंगे। शहर समेत जिलेभर के सभी नवदुर्गा मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरानाकाल के दो साल बाद शारदीय नवरात्र महोत्सव के लिए इस बार विशेष उत्साह है। कई जगहों पर दुर्गा प्रतिमाओं की विक्री भी शुरू हो गई है। यूं तो मां दुर्गा का वाहन सिंह को माना जाता है, लेकिन हर साल नवरात्र के समय तिथि के अनुसार माता अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर धरती पर आती हैं। शारदीय नवरात्र में इस साल माता का वाहन हाथी होगा। इस विषय में देवी भागवत पुराण में वर्णित है कि सोमवार को नवरात्र आरंभ होने पर माता हाथी पर चढकर आती हैं। इससे खूब अच्छी वर्षा होती है और देश में अन्न-धन का भंडार बढ़ता है। ज्योतिषियों के अनुसार मां का वाहन हाथी ज्ञान व समृद्धि का प्रतीक है।प्रतिपदा पर घट स्थापनाप्रतिपदा तिथि का प्रांरभ 26 सितंबर को सुबह 3:24 मिनट को शुरू होकर 27 सितंबर की सुबह 3:08 मिनट तक होगा।दुर्गा के स्वरूपों की आराधना कब26 सितंबर – प्रतिपदा घटस्थापना मां शैलपुत्री पूजा27 सितंबर – द्वितीया मां ब्रह्मचारिणी पूजा28 सितंबर – तृतीय मां चंद्रघंटा पूजा,29 सितंबर – चतुर्थी मां कुष्मांडा पूजा30 सितंबर – पंचमी मां स्कंदमाता पूजा1 अक्टूबर – षष्ठी मां कात्यायनी पूजा2 अक्टूबर – सप्तमी मां कालरात्रि पूजा3 अक्टूबर – अष्टमी मां महागौरी दुर्गा पूजा4 अक्टूबर – महानवमी मां सिद्धिदात्री पूजा5 अक्टूबर – मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, विजयदशमी दशहरा

Hindi News / Dholpur / शारदीय नवरात्र में इस बार गज पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

ट्रेंडिंग वीडियो