बस स्टैण्ड के आसपास रहता जाम आरएसी लाइन से आते समय रास्ते में यहां व्यवसायिक इमारतों के सामने सडक़ किनारे खड़े होने से अन्य वाहनों के निकलने के लिए रास्ता सकरा हो जाता है। वहीं, केन्द्रीय बस स्टैण्ड के सामने हमेशा एक-दो बस सर्विस लेन पर खड़ी रहती है, जिससे यहां गुजरने से वाहन को जगह नहीं मिल पाती है। वहीं सामने की तरफ से वाहन आने से स्थिति और बिगड़ जाती है। सर्विस लेन पर ऑटो चालक अपने हिसाब से वाहनों को खड़ा कर सवारी भरते हैं जिससे भी समस्या रहती है।
अनाज मण्डी के पास भी रेंगते हैं वाहन इसी तरह आगरा की तरफ जा रहे रोड की सर्विस लेन पर भी कमोवेश यह ही हालात बने रहते हैं। यहां फुटओवर ब्रिज के पास सामने हाइवे पर निजी बस के साथ रोडवेज बसें सवारी भरते हैं। इससे यहां सर्विस लेन पर निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी आती है। वहीं, कुछ निजी बस बस सर्विस लेन पर खड़ी रहती हैं, जिससे भी जाम की स्थिति बनती है।