scriptपशुधन की अकाल मृत्य पर मिलेगा 40 हजार तक बीमा | Insurance up to Rs 40,000 will be available on untimely death of livestock | Patrika News
धौलपुर

पशुधन की अकाल मृत्य पर मिलेगा 40 हजार तक बीमा

राज्य शासन ने पशु पालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का आरंभ किया है। इसमें पशु की अकाल मृत्यु पर जनाधार कार्ड धारक पशु पालक को बीमा क्लेम के रूप में आर्थिक सहायता मिलेगी। योजना में पशुपालकों को प्रीमियम भी नहीं देना होगा यानी योजना नि:शुल्क रहेगी।

धौलपुरJan 16, 2025 / 06:11 pm

Naresh

पशुधन की अकाल मृत्य पर मिलेगा 40 हजार तक बीमा Insurance up to Rs 40 thousand will be available on premature death of livestock
– राज्य शासन ने मंगला पशु बीमा योजना की प्रारंभ

– जिले में अभी तक 01 हजार से ज्यादा पशुपालकों ने किया आवेदन

– योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी
धौलपुर. राज्य शासन ने पशु पालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का आरंभ किया है। इसमें पशु की अकाल मृत्यु पर जनाधार कार्ड धारक पशु पालक को बीमा क्लेम के रूप में आर्थिक सहायता मिलेगी। योजना में पशुपालकों को प्रीमियम भी नहीं देना होगा यानी योजना नि:शुल्क रहेगी। धौलपुर जिले में 1000 से ज्यादा पशु पालक योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं। तो वहीं राज्य सरकार ने बीमा योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 22 जनवरी कर दिया है।
मंगला पशु बीमा योजना का क्रियान्वययन ट्रस्ट मोड पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कर रहा है, जबकि पशुपालन विभाग को नोडल का दायित्व दिया गया है। योजना के तहत पशुओं का बीमा एक वर्ष के लिए किया जाएगा। बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग जरूरी होगी। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संतराम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीमा राशि का निर्धारण पशु की नस्ल, दुग्ध उत्पादन क्षमता के आधार पर किया जाएगा। पशु का बीमा 40 हजार रुपए से अधिक नहीं किया जाएगा। बीमा योजना में धौलपुर जिले में 1000 से ज्यादा पशु पालकों ने आवेदन किया है। सरकार ने योजना से जुडऩे के लिए 12 जनवरी अंतिम तिथि रखी थी, लेकिन अब इसमें 10 दिनों का इजाफा करते हुए इसे 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार के इस कदम से पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है। पशुपालक खुद के मोबाइल में एप डाउनलोड करके अथवा ई-मित्र पर जाकर पशुओं का बीमा करवाने को लेकर पंजीयन करवा सकते हैं।
पशुओं की टैगिंग बीमा के लिए अनिवार्य

बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग जरूरी है। चयनित पशुपालक के अधिकतम 2 दुधारू पशु (गाय, भैंस अथवा दोनों) 10 बकरी, 10 भेड़, एक उष्ट्र वंश पशु का नि:शुल्क बीमा होगा। यह बीमा उन्हीं पशुओं का होगा जो किसी अन्य योजना में बीमित नहीं होंगे। यह बीमा एक वर्ष के लिए होगा। पशुपालक को इसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। बीमा राशि का निर्धारण पशु की नस्ल, उम्र व दुग्ध उत्पादन क्षमता के आधार किया जाएगा। लेकिन किसी भी स्थिति में बीमा की अधिकतम राशि चालीस हजार रुपए से अधिक नहीं होगी। पशुओं के बीमा के लिए निर्धारित उम्र अनुसार गाय की उम्र 3 से 12 वर्ष और भैंस की 4 से 12 वर्ष होनी चाहिए।
पशुपालक को 21 कार्य दिवस में भुगतान

योजना में समस्त बीमा प्रक्रिया उपरांत पशुपालक को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से बीमा पॉलिसी का लिंक प्राप्त होगा। यदि बीमित पशु का टैग किसी कारणवश गुम हो जाता है तो उस स्थिति में पशुपालक को बीमा विभाग को सूचना देनी होगी। बीमित पशु की मृत्यु होने पर पशुपालक को शीघ्र ही इसकी सूचना बीमा विभाग को देनी होगी। बीमा विभाग की ओर से 21 कार्य दिवस के भीतर मृत बीमित पशु की दावा राशि का भुगतान सम्बन्धित पशुपालक को किया जाएगा।
..तो लॉटरी से होगा पशुपालकों का चयन

योजना के तहत प्रदेश के 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा। इसमें 5-5 लाख दुधारू गाय व भैंस, 5-5 लाख भेड़ बकरी व एक लाख ऊंट शामिल हैं। यदि योजना में इनसे अधिक पशुओं के बीमे के लिए आवेदन आते हैं तो लॉटरी के आधार पर पशुपालकों का चयन किया जाएगा।
पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का आरंभ हुई है। जिसमें पशु पालक आवेदन कर अपने पशु का बीमा करा सकता है। जिले में अभी एक हजार से ज्यादा पशुपालक आवेदन कर चुके हैं। सरकार ने आवेदन करने क तिथि को बढ़ा दिया है।
-डॉ. संतराम मीणा,संयुक्त निदेशक पशु विभाग धौलपुर

Hindi News / Dholpur / पशुधन की अकाल मृत्य पर मिलेगा 40 हजार तक बीमा

ट्रेंडिंग वीडियो