scriptथर्मल पावर प्लांट में बॉयलर फटने से हडक़ंप, समय रहते पाया काबू! | Panic due to boiler explosion in thermal power plant, controlled in time! | Patrika News
धौलपुर

थर्मल पावर प्लांट में बॉयलर फटने से हडक़ंप, समय रहते पाया काबू!

पुरानी छावनी स्थित थर्मल पॉवर प्लांट में बॉयलर फटने की सूचना पर थर्मल प्रशासन एवं पुलिस व जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सूचना पर राहत बचाव कार्य शुरू किए गए। विभिन्न टीमों ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया जिससे सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि, बता दें कि यह घटना सिर्फ एक मॉकड्रिल थी और आपात कालीन एजेङ्क्षसयों की सतर्कता को जांचा गया था।

धौलपुरJan 16, 2025 / 06:39 pm

Naresh

थर्मल पावर प्लांट में बॉयलर फटने से हडक़ंप, समय रहते पाया काबू! Panic due to boiler explosion in thermal power plant, controlled in time!
– घटना को लेकर किया मॉकड्रिल, आपात एजेंसियों की सतर्कता को जांचा

धौलपुर. पुरानी छावनी स्थित थर्मल पॉवर प्लांट में बॉयलर फटने की सूचना पर थर्मल प्रशासन एवं पुलिस व जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सूचना पर राहत बचाव कार्य शुरू किए गए। विभिन्न टीमों ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया जिससे सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि, बता दें कि यह घटना सिर्फ एक मॉकड्रिल थी और आपात कालीन एजेङ्क्षसयों की सतर्कता को जांचा गया था।
आंतरिक सुरक्षा के पूर्वाभ्यास को लेकर थर्मल पॉवर प्लांट में इमरजेंसी रेस्पोन्स ड्रील किया गया। दोपहर 3.01 मिनट पर सबसे पहले में बॉयलर फटने की सूचना पर थर्मल पॉवर प्लांट प्रशासन की फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची एवं तुरन्त बचाव एवं नियंत्रण की कार्रवाई शुरू की। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति एवं तैयारियों का जायजा लिया एवं थर्मल प्रशासन को सुरक्षा के लिए निर्देशित किया। मॉकड्रील के तहत बॉयलर में विस्फोट के बाद की स्थिति पर काबू पाने के लिए सर्च एवं 2 कार्मिकों का रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही थर्मल में उपलब्ध साधनों स्प्रींकलर सिस्टम, फायर हीडन सिस्टम, फायर ब्रीगेड से नियंत्रण का प्रयास किया गया। थर्मल के कंट्रोल रूम से सभी को दिशा निर्देशित किया। मौके पर थर्मल प्लांट के सेफ्टी हेड, इन्सिडेंट कंट्रोलर एवं फायर सेफ्टी ने स्थिति को काबू करने के लिए निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर धीरेन्द्र सोनी, सीओ शहर मुनेश मीणा, थानाधिकारी थाना कोतवाली, निहालगंज, सदर धौलपुर व यातायात प्रभारी मौके पर मय जाब्ता के सूचना मिलते ही पहुंचे। एंबुलेंस 108, एंबुलेंस, प्रदूषण विभाग, अग्निशमन, जीआरपी एवं अन्य ने पहुंच कर सुरक्षा बंदोबस्त में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Hindi News / Dholpur / थर्मल पावर प्लांट में बॉयलर फटने से हडक़ंप, समय रहते पाया काबू!

ट्रेंडिंग वीडियो