scriptनींद से जागे जिम्मेदार, बाजार से हटवाया अतिक्रमण | The responsible people woke up from their slumber and got the encroachment removed from the market | Patrika News
धौलपुर

नींद से जागे जिम्मेदार, बाजार से हटवाया अतिक्रमण

शहर में हरदेव नगर से लाल बाजार तक फुटपाथ पर किए अस्थाई कब्जे और बाहर रखे सामान को हटाया। मौके पर चालान कर जुर्माना भी वसूला। अचानक हुई से दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।

धौलपुरDec 20, 2024 / 05:43 pm

Naresh

– पत्रिका ने की थी लगातार खबरें प्रकाशित

धौलपुर. आखिरकार जिम्मेदारों की नींद खुली और शहर में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ खिलाफ नगर परिषद और यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
बता दें कि शहर में सडक़ों के आगे दुकानदारों ने सामान रखने और गलत तरीके से वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बन रही थी। जिससे आम लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा था। इस समस्या को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से गत २ दिसम्बर को ‘दिखावटी साबित हुई नगर परिषद की अतिक्रमण हटाओ मुहिम’, ४ नवम्बर को ‘व्यस्त चौराहों पर नहीं सुधर रहे हालात, अब जाम बन रहा सिरदर्द’ और २४ नवम्बर को ‘नगर परिषद की ढिलाई से वापस जमे अतिक्रमी’ को खबरें प्रकाशित की थी। जिस पर जिम्मेदार अलर्ट हुए और शहर में हरदेव नगर से लाल बाजार तक फुटपाथ पर किए अस्थाई कब्जे और बाहर रखे सामान को हटाया। मौके पर चालान कर जुर्माना भी वसूला। अचानक हुई से दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कार्रवाई में मुख्य सफाई निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव व टीआई टीनू सोगरवाल शामिल रही।

Hindi News / Dholpur / नींद से जागे जिम्मेदार, बाजार से हटवाया अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो