scriptनहीं सुधरी हाइवे की दशा, कार्य को छोड़ा अधूरा | The condition of the highway did not improve, the work was left incomplete | Patrika News
धौलपुर

नहीं सुधरी हाइवे की दशा, कार्य को छोड़ा अधूरा

एनएचएआई की ओर से सडक़ पर पिछले दिनों मरम्मत कार्य कराया गया लेकिन इस इस प्रमुख हिस्से को छोड़ दिया गया। जबकि सडक़ की दशा सुधारने के लिए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी संबंधित एजेंसी को भी निर्देश दे चुके हैं।

धौलपुरNov 03, 2024 / 06:06 pm

Naresh

नहीं सुधरी हाइवे की दशा, कार्य को छोड़ा अधूरा The condition of the highway did not improve, the work was left incomplete
– शहर में बाड़ी रोड पर गड्ढे और खराब सडक़ जस की तस

– राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी के शहर से गुजर रहे कुछ हिस्से की हालत करीब एक साल से अधिक समय से खस्ताहाल बनी हुई है। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और हाल में बरसात के दौरान हुए जलभराव में बची सडक़ की भी हालत दयनीय हो गई। हाल ये है कि शहर की तरफ आ रही सडक़ एक एक हिस्सा पूरी तरह गायब हो चुका है और वाहन रेंग-रेंग कर क्षतिग्रस्त सडक़ से आगे बढ़ते हैं। उधर, एनएचएआई की ओर से सडक़ पर पिछले दिनों मरम्मत कार्य कराया गया लेकिन इस इस प्रमुख हिस्से को छोड़ दिया गया। जबकि सडक़ की दशा सुधारने के लिए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी संबंधित एजेंसी को भी निर्देश दे चुके हैं।
गौरतलब रहे कि शहर से गुजर रहे राष्ट्री राजमार्ग 11बी प्रमुख सडक़ है। इस पर बाड़ी, सरमथुरा और करौली की तरफ जाने वाले बड़ी संख्या में वाहन दिनभर गुजरते हैं। बता दें कि सडक़ के इस हिस्से की हालत लम्बे समय से खराब बनी हुई है।
बरसात से बिगड़ी सडक़ की सूरत

कहने को जगदीश तिराहे से बाड़ी की ओर जा रही सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग में शुमार है। लेकिन शहर से निकल रहे एक हिस्से की हालत खस्ताहाल बनी हुई है। जगदीश तिराहे से ही दोनों के दोनों तरफ गड्ढे हो रहे हैं। वहीं, चौराहे पर एक तरफ जलभराव बना होने से यहां सडक़ ही उखड़ चुकी है। खस्ताहाल सडक़ की वजह से लोग यहां कई दफा दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

Hindi News / Dholpur / नहीं सुधरी हाइवे की दशा, कार्य को छोड़ा अधूरा

ट्रेंडिंग वीडियो