scriptदर्जा ओडीएफ का लेकिन अभी भी सैकड़ों लोग खुले में शौच को मजबूर | Status of ODF but still hundreds of people are forced to defecate in the open | Patrika News
धौलपुर

दर्जा ओडीएफ का लेकिन अभी भी सैकड़ों लोग खुले में शौच को मजबूर

राजाखेड़ा उपखंड को 2019 में खुले मे शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर जमकर वाहवाही लूटी गई। घर-घर शौचालय के नाम पर कई करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का भी दावा किया गया। अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह प्रमाणित कर दिया कि राजाखेड़ा उपखण्ड में कोई खुले में शौच करने नहीं जाता लेकिन वास्तविक हालात बिल्कुल उलट हैं। क्षेत्र में अभी भी हजारों लोग खुले में शौच का जा रहे हैं।

धौलपुरOct 28, 2024 / 06:57 pm

Naresh

दर्जा ओडीएफ का लेकिन अभी भी सैकड़ों लोग खुले में शौच को मजबूर ODF status but still hundreds of people forced to defecate in the open
– खुले में शौच मुक्त राजाखेड़ा सिर्फ कागजों में

– कैसे हो उपखंड हो गया ओडीएफ

dholpur. राजाखेड़ा उपखंड को 2019 में खुले मे शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर जमकर वाहवाही लूटी गई। घर-घर शौचालय के नाम पर कई करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का भी दावा किया गया। अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह प्रमाणित कर दिया कि राजाखेड़ा उपखण्ड में कोई खुले में शौच करने नहीं जाता लेकिन वास्तविक हालात बिल्कुल उलट हैं। क्षेत्र में अभी भी हजारों लोग खुले में शौच का जा रहे हैं।
राजाखेडा उपखण्ड ईंट भ_ा नगरी के नाम से ख्यात हो चुका है। जहां 100 से अधिक ईंट भ_े संचालित हैं। इनमें से 25 से अधिक तो नगर पालिका क्षेत्र में ही संचालित हैं। कुल भट्टों में से कई भट्टे अवैध हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रत्येक भट्टे पर 250 से 500 तक उत्तरप्रदेश व बिहार के मजदूर और उनके परिजन मजदूरी करते हैं। इस हिसाब से क्षेत्र में कुल 25000 से 50000 तक मजदूर रहते हैं। लेकिन किसी भी भट्टे पर इनके लिए शौचालय नहीं बनाए गए हैं। जिससे ये सभी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। यह सब ग्रामीण विकास विभाग के नाम पर एक बड़ा बदनुमा दाग तो है ही। लोगों के अनुसार झूठे प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियो पर जांच का विषय भी है।
ओडीएफ जांच और प्रमाणन पर ही सवाल

प्रकरण में क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करने की प्रक्रिया ही शक के घेरे में आ रही है। जिसमें कई स्तर पर अधिकारियों के दल भी तैनात किए गए। अंकेक्षण भी हुआ। सोशल ऑडिट भी हुआ। स्वच्छता प्रभारी भी तैनात किया गया। राज्य स्तर के संदर्भ व्यक्ति की भी तैनाती हुई। लेकिन सब कागजों में ही होता रहा। किसी ने जमीनी हालात की जांच नहीं की। नतीजा 25000 से 50000 लोग आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। वे स्वास्थ्य पर बेहद गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।
जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने ओडीएफ प्रमाणीकरण किया या इस प्रक्रिया में शामिल रहे उनके विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। जिससे योजनाओं के कागजी अमल पर रोक लग सके।

राजीव गुप्ता, पूर्व मंत्री व्यापार मंडल राजाखेड़ा 
अधिकारी एसी चेम्बर्स से बाहर निकल कर हालात को देखें तो उनको जनता की समस्याओं का पता चले। क्षेत्र में अधिकांशत: काम कागजों में ही हो रहे हैं।

सत्यम, छात्र नेता

जब भट्टे ही अवैध रूप से चल रहे हैं उनकी ही जांच सिर्फ कागजों में है तो शौचालय की जांच कौन करेगा। ये तो सोने के अंडे देने वाली मुर्गियां हंै।सीताराम, नागरिक
उक्त मामले में जांच नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो जांच करवाई जाएगी।

– रामदीन गुर्जर, कार्यवाहक विकास अधिकारी, पंचायत समिति राजाखेड़ा

Hindi News / Dholpur / दर्जा ओडीएफ का लेकिन अभी भी सैकड़ों लोग खुले में शौच को मजबूर

ट्रेंडिंग वीडियो