खेली गई कुश्तियों के मुकाबलों में 40 किलो वर्ग में मासूम चुरू ने कुसुम उदयपुर को हरा स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह कुसुम उदयपुर को रजत पदक, संजू गुर्जर अजमेर एवं ज्योति हनुमानगढ़ को कांस्य पदक जीता। 72 किलो वर्ग में नंदनी नागौर ने भगवती सांचौर को हरा स्वर्ण पदक जीता। भगवती सांचौर को रजत, करुण जादौन उदयपुर एवं रेणुका चौधरी ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह 76 किलो वर्ग में चंद्रिका गुर्जर नीम का थाना ने नायशा चौधरी हनुमानगढ़ को हरा स्वर्ण पदक जीता। नायशा हनुमानगढ़ को रजत पदक और खेलू चौधरी बाड़मेर एवं जिनल टोंक ने कांस्य पदक जीता।
अन्य मुकाबलों में 50 किलो वर्ग में प्रिया झुंझुनूं ने यशोदा जोधपुर को, ज्योति अलवर ने सुमन कोटपुतली को, तुलसी मोची चित्तौडगढ़ ने अंजली बूंदी को, प्रीति जाट शाहपुरा ने कृष्णा को, ऊषा फलोदी ने पायल गुर्जर केकड़ी को हराया।
76 किलो वर्ग में मनीषा नागौर ने लक्ष्मी जोधपुर को, दिशा ब्यावर ने निरमा जैसलमेर को, परमिंदर अनूपगढ़ ने खुशी गंगा नगर को हराया। 53 किलो वर्ग में निष्ठा जयपुर ने वंदना मीना अलवर को, अंकिता गुर्जर सवाई माधोपुर ने निशा सिरोही को, कोमल नीम का थाना ने हितेश पाली को, विमला जालौर ने माया अनूपगढ़ को हराया। वहीं, 40 किलो वर्ग में कुसुम उदयपुर ने खुशी सिरोही को, रेणु अनूपगढ़ ने संगीता बीकानेर को, जिया जयपुर ने दीया भरतपुर को हराया। 43 किलो वर्ग में प्रीति पाली ने रितिका खेरथल को, माही उदयपुर ने अर्चना भरतपुर को, प्रियंका सांचौर ने खुशी जयपुर को, सुनीता चुरू ने रिंकी अलवर को हरा अगले दौर में प्रवेश किया।
निर्णायक की भूमिका में शिक्षा निदेशालय से नियुक्त सुनील धाबाई, निशु फौजदार, भगवान सिंह, कल्याण विश्नोई, ममता कुमारी, मदन गोदारा, उदयपाल, यदुनाथ सिंह, चंचल कुमारी, श्रीराम जाट, यशवीर सिंह, निर्मला देवी, राखी सिंह व मंगेज राम आदि थे।