धौलपुर

एसपी ने किए थाना प्रभारियों के तबादले, प्रमेन्द्र रावत निहालगंज और रामनरेश होंगे मनियां एसएचओ

पुलिस महकमे में तबादलों का दौर बुधवार को जारी रहा है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए हैं। तबादला सूची देर रात जारी हुई।

धौलपुरJan 16, 2025 / 06:50 pm

Naresh

ÏõÜÂéÚ,U ÂéçÜâ ¥Ïèÿæ·¤ ·¤æØæüÜØ

धौलपुर. पुलिस महकमे में तबादलों का दौर बुधवार को जारी रहा है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए हैं। तबादला सूची देर रात जारी हुई।
नए परिवर्तन के अनुसार सीआई जयराज कृष्ण प्रभारी जिला विशेष शाखा से पुलिस लाइन, थाना कोतवाली प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार रावत को निहालगंज थाना प्रभारी, करौली से स्थानांतरण होकर आने पर सीआई रामकिशन यादव को थाना प्रभारी राजाखेड़ा, आयुक्तालय जयपुर से आने पर अमित कुमार को थाना प्रभारी बाड़ी, जयपुर रेंज से आने पर सीआई हरिनारायण मीणा को थाना प्रभारी कोतवाली, सवाईमाधोपुर से आने पर सीआई राकेश कुमार शर्मा को संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह को थाना प्रभारी बसईडांग, एसपी ऑफिस कार्यालय एसआई अनूप सिंह को थाना प्रभारी कंचनपुर, एसपी कार्यालय एसआई हरेन्द्र सिंह को थाना प्रभारी कौलारी, सदर थाना प्रभारी धौलपुर रामनरेश मीणा को थाना प्रभारी मनियां, कोतवाली धौलपुर से एसआई कैलाशचंद बैरवा को थाना प्रभारी सोने का गुर्जा, थाना प्रभारी सोने का गुर्जा भीम सिंह को थाना प्रभारी सदर धौलपुर, थाना प्रभारी बसई डांग घनश्याम को थाना प्रभारी नादनपुर, करौली से आने पर एसआई कृपाल सिंह को थाना प्रभारी सरमथुरा, करौली से आने पर एसआई संतोष कुमार शर्मा को थाना प्रभारी आंगई, डीग से आने पर एसआई आशुतोष सिंह को यातायात प्रभारी धौलपुर, भरतपुर से आने पर एसआई वीरेन्द्र सिंह को थाना प्रभारी सैंपऊ, भरतपुर से आने पर महेश मीणा को थाना निहालगंज, भरतपुर से आने पर एसआई बृजेन्द्र शर्मा को एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन से एसआई नोबेल कुमार सैनी को थाना बसेड़ी, टाउन चौकी बाड़ी से हरवीर सिंह को थाना निहालगंज, थाना प्रभारी आंगई राम अवतार मीणा को साइबर थाना एवं सैंपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह को पुलिस लाइन किया है।

Hindi News / Dholpur / एसपी ने किए थाना प्रभारियों के तबादले, प्रमेन्द्र रावत निहालगंज और रामनरेश होंगे मनियां एसएचओ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.