धौलपुर

पार्वती नदी में सर्च ऑपरेशन जारी, युवक का नहीं चला पता

dholpur, सैंपऊ क्षेत्र से होकर गुजर रही पार्वती नदी में गुरुवार को पानी की आवक बढ़ गई है। यहां कौलारी के सखवारा के निकट पार्वती नदी में एक व्यक्ति डूब गया।

धौलपुरAug 09, 2024 / 06:50 pm

Naresh

dholpur, सैंपऊ क्षेत्र से होकर गुजर रही पार्वती नदी में गुरुवार को पानी की आवक बढ़ गई है। यहां कौलारी के सखवारा के निकट पार्वती नदी में एक व्यक्ति डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।
दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवक की कई घंटों तक तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। वहीं, सूचना पर एसडीएम डॉ.साधना शर्मा मय स्टाफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। बता दें कि गुरुवार को बंटू पुत्र रामदेई जाटव निवासी टांडा यहां मछली पकडऩे गया था, अचानक से वह पानी में डूब गया। यह देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर टीम तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News / Dholpur / पार्वती नदी में सर्च ऑपरेशन जारी, युवक का नहीं चला पता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.