दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवक की कई घंटों तक तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। वहीं, सूचना पर एसडीएम डॉ.साधना शर्मा मय स्टाफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। बता दें कि गुरुवार को बंटू पुत्र रामदेई जाटव निवासी टांडा यहां मछली पकडऩे गया था, अचानक से वह पानी में डूब गया। यह देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर टीम तलाश में जुटी हुई है।