scriptमहाकुंभ के लिए रेलवे ने की तैयारी, चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें | Railways made preparations for Maha Kumbh, additional trains will run | Patrika News
धौलपुर

महाकुंभ के लिए रेलवे ने की तैयारी, चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 13000 से अधिक मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये विशेष ट्रेनें देश के प्रमुख शहरों से प्रयागराज और आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों तक चलेंगी।

धौलपुरDec 25, 2024 / 06:04 pm

Naresh

महाकुंभ के लिए रेलवे ने की तैयारी, चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें Railways prepared for Mahakumbh, additional trains will run
धौलपुर. नए साल में यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 को लेकर उत्तर मध्य रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और सरल बनाने के लिए तैयारियों शुरू कर दी हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18004199139 शुरू किया है। यह हेल्पलाइन महाकुम्भ के दौरान रेल संबंधित सभी जानकारी और समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध होगी। श्रद्धालु किसी भी समय यात्रा की योजना, ट्रेनों की उपलब्धता, प्लेटफॉर्म की जानकारी या किसी अन्य समस्या के समाधान के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

टोल फ्री नंबर पर ट्रेनों के आवागमन का समय, संचालन स्टेशन, टिकट घर, आश्रय स्थल से लेकर कई जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। इस नंबर पर हिंदी, अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारियां उपलब्ध होंगी।
महाकुंभ के लिए चलेंगी 13 हजार ट्रेनें

महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 13000 से अधिक मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये विशेष ट्रेनें देश के प्रमुख शहरों से प्रयागराज और आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों तक चलेंगी। वहीं, आगरा मण्डल से भी प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें संचालित होंगी।

Hindi News / Dholpur / महाकुंभ के लिए रेलवे ने की तैयारी, चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो