scriptपांच माह में बदले पीजी कॉलेज के प्राचार्य, अब डॉ.गिर्राज मीणा को कमान | Principal of PG College changed in five months, now Dr. Girraj Meena i | Patrika News
धौलपुर

पांच माह में बदले पीजी कॉलेज के प्राचार्य, अब डॉ.गिर्राज मीणा को कमान

– डॉ.हरिओम शर्मा कन्या कॉलेज और डॉ.ममता होंगी सैंपऊ कॉलेज प्राचार्य
– जिले का सबसे बड़ा कॉलेज

धौलपुरFeb 22, 2024 / 06:52 pm

Naresh

Principal of PG College changed in five months, now Dr. Girraj Meena is in command

पांच माह में बदले पीजी कॉलेज के प्राचार्य, अब डॉ.गिर्राज मीणा को कमान

धौलपुर. जिले के सबसे बड़े राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) की कमान अब डॉ.गिर्राज सिंह मीणा के हाथ होगी।शासन उप सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर जारी आदेश के तहत अब डॉ. मीणा को पीजी कॉलेज धौलपुर का प्राचार्य लगाया है। जबकि कांग्रेस सरकार में पदभार संभाल रहे डॉ.हरिओम शर्मा का तबादला राजकीय कन्या कॉलेज धौलपुर और राजकीय कन्या कॉलेज में कार्यरत डॉ.ममता वर्मा अब सैंपऊ कॉलेज की प्रिंसीपल होंगी। नवनियुक्त प्रिंसीपल डॉ.मीणा ने बुधवार को कॉलेज कार्यालय पहुंच कर पभार ग्रहण कर लिया। बता दें कि डॉ.शर्मा ने गत 7 अक्टूबर 2023 को पीजी कॉलेज में पदभार ग्रहण किया था।
इससे पहले डॉ.एसके जैन प्राचार्य थे जो सेवानिवृत हो गए। गौरतलब रहे कि इससे पूर्व डॉ.मीणा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सैंपऊ में पदस्थापित थे। प्राचार्य डॉ.मीणा ने कहा कि पहली प्राथमिकता विद्यार्थियों के अधूरे पाठ्यक्रम को पूरा कराना ताकि छात्र आगामी परीक्षाओं में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो सकें। इसके अलावा महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को समिति गठित कर उनकी रिपोर्ट के आधार पर यथाशीघ्र दूर किया जाएगा।
75 फीसदी से कम हाजिरी पर प्राइवेट माना जाएगा

डॉ.मीणा ने कहा कि विद्यार्थी अपनी अपनी कक्षाओं में अध्ययन के लिए समय से उपस्थित रहें। 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति रहने पर विद्यार्थियों को विश्विद्यालय की परीक्षाओं में नियमित से असंस्थागत (प्राइवेट) किया जा सकता है। राज्य सरकार की ओर से देय विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में से भी वंचित किया जा सकता है। वहीं, राज्य सरकार ने एक आदेश से महाविद्यालयों में कार्यव्यवस्था पर लगे सह एवं सहायक आचार्यों की कार्यव्यवस्था समाप्त कर दी है। इसके अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत डॉ.सुमन वर्मा सह आचार्य हिंदी, पवन मीना सहायक आचार्य गणित ने भी अपने मूल पदस्थापन राजकीय महाविद्यालय धौलपुर में कार्यग्रहण कर लिया है।
कॉलेज राजनीति का दिखा असर

बता दें कि सरकार बदलाव के साथ प्रदेश के कई महकमों में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग में भी तबादले हुए हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सरकार में कार्यरत अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक लगातार सरकार से बदलाव की मांग कर रहे थे। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने तबादला की तिथि बढ़ाकर 22 फरवरी तक कर दी है। बता दें कि जिले में करीब एक दर्जन कॉलेज हैं और इनमें से कुछ कांग्रेस सरकार में खुले हैं। जहां स्टाफ की कमी है।

Hindi News / Dholpur / पांच माह में बदले पीजी कॉलेज के प्राचार्य, अब डॉ.गिर्राज मीणा को कमान

ट्रेंडिंग वीडियो