dholpur, बाड़ी.अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर हुए जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलाया किया है। हमला पीडि़त अधिवक्ता के साथी के पुत्र ने किया था। जिसकी जानकारी सीआई महेन्द्र कुमार ने दी।
वरिष्ठ अधिवक्ता पर हुए जानलेवक हमले में आरोपी पीडि़त अधिवक्ता के साथी का पुत्र ही निकाला। जो भी पेशे से एक अधिवक्ता है। पकड़े गए आरोपी मनीष कुमार पुत्र सुमन प्रकाश गुर्जर 30 वर्ष निवासी गजपुरा हाल निवास सैंपऊ रोड ने अपने एक साथी भगवान दास पुत्र निहाल सिंह गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी खानपुर गुर्जर के साथ मिलकर वरिष्ठ अधिवक्ता पर यह हमला किया था। आरोपी ने बताया है कि वह एक विवादित जमीन का केस लड़ रहा था। जिसकी दूसरे पक्ष की ओर से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल के करने से वह नाराज था। उक्त घटनाक्रम के दौरान पिछले 7 दिनों से बाड़ी बार एसोसिएशन में पूरी तरह से कार्य का बहिष्कार चल रहा था। तो वही धौलपुर, राजाखेड़ा, बसेड़ी सहित अन्य स्थानों के संगठन ने भी उक्त घटनाक्रम के विरोध में हड़ताल की गई थी।
आईजी कर रहे थे मॉनिटरिंग अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुलिस प्रशासन ने इसे बेहद गंभीरता से लिया। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं महानिदेशक पुलिस रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश कर रहे थे। पुलिस टीम में धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेरहड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल कुमार एवं महेंद्र कुमार आईपीएस, वृत्त अधिकारी बाड़ी हरवीर सिंह उपनिरीक्षक आदि शामिल थे।
घायल अधिवक्ता ग्वालियर भर्ती 16 जनवरी को दूध लेते जाते वक्त अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर दोनों युवकों ने हमला किया था। हमला में अधिवक्ता बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें बाड़ी सामान्य चिकित्सालय से ग्वालियर रेफर करना पड़ा। जहां उनके शरीर में कई फै्रक्चर आए। पीडि़त अधिवक्ता के पुत्र सचिन मित्तल ने बाड़ी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर लंबे समय से पुलिस काम कर रही थी।