scriptट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वृद्ध की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, भात देकर लौट रहे थे | old man died due to tractor-trolley overturning in dholpur | Patrika News
धौलपुर

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वृद्ध की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, भात देकर लौट रहे थे

मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई स्थित सेठ का बाग गांव के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

धौलपुरJan 22, 2025 / 08:20 pm

Kamlesh Sharma

tractor-trolley accident in dholpur
धौलपुर। मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई स्थित सेठ का बाग गांव के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक वृद्ध नत्थन (60) पुत्र पंजन सिंह निवासी डबरा ग्वालियर की मौत हो गई।
जबकि हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार करीब 29 जने घायल हो गए। घायलों को मनियां पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। हादसे की वजह से पिकअप के ओवरटेक करते पीछे से टक्कर मारने से होना बताया।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: आठ माह की गर्भवती महिला को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार लोग यूपी के आगरा से भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस ग्वालियर लौट रहे थे। यहां मनियां इलाके में हाइवे पर गांव सेठ का बाग के पास एक अनियंत्रित पिकअप जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे पर पलट गई। अचानक हुए हादसे से चीख पुकार मच गई। हादसा देकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ऐसा भीषण सड़क हादसा, खून से लथपथ युवकों को देखते ही महिला की गई जान

जिस पर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से मनियां अस्पताल भिजवाया। यहां भर्ती बालकिशन, कल्लू, मंसाराम और आकाश को इलाज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग ग्वालियर के रहने वाले हैं। जो आगरा में एक शादी समारोह में भात देकर वापस ग्वालियर लौट रहे थे।

Hindi News / Dholpur / ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वृद्ध की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, भात देकर लौट रहे थे

ट्रेंडिंग वीडियो