पत्र में बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी के लिए नालों की सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष करीब ६० लाख रुपए खर्च होते हैं लेकिन इसके बाद भी सफाई नहीं हो पाती है। कहा कि सीवर के चैम्बरों से गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सडक़, रास्ते और खाली भूखण्डों में जा रहा है। पत्र में कहा कि सीवरेज की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन बड़ी वाली मय लोडर एवं दो छोटी अन्य मशीनों से जल निकासी और मशीनों की मरम्मत के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है। पत्र में बताया कि तगावली स्थित ट्रीटमेंट प्लांट की गत वर्ष जुलाई में विद्युत केबल जलने के बाद से सीवर से गंदे पानी की निकासी बंद पड़ी है। आरोप है कि इसके बाद भी डीजल के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। पत्र में २० जनवरी को शिव नगर कॉलोनी में निहारिका किराना स्टोर की दुकान के सामने नगर परिषद की छोटी सीवर मशीन के चालक व कर्मचारी आए। आरोप है कि इन्होंने काम करने के नाम पर स्थानीय लोगों से 3 हजार रुपए की मांग की। पत्र में जनवरी 2019 से जनवरी 2024 तक सीवर सफाई कार्य के कार्यों की जांच कराने की मांग की है।