पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि वृत्त कार्यालय सरमथुरा पर पदस्थापित कानि० नरेन्द्र सिंह की सूचना पर वृत्त कार्यालय जाब्ता के द्वारा पुलिस थाना सरमथुरा के चर्चित अंकुश मीना हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी एवं 10 हजार के ईनामी आशाराम पुत्र लालसिंह निवासी मठ मल्लपुरा थाना सरमथुरा को मथारा गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपाधीक्षक मीणा ने बताया कि आरोपी छह माह से फरार था जिसे पुलिस तलाश कर रही थी। गौरतलब है कि मठ मल्लपुरा गांव के रास्ते में छह माह पूर्व आरोपी युवक सहित आधा दर्जन लोगों ने अंकुश मीणा व बडे भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। गंभीर चोट लगने के कारण अंकुश मीणा की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने आशाराम के साथियों को पूर्व में ही दबोच लिया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया।लेकिन आशाराम फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। कार्रवाई में डीएसपी नरेन्द्र कुमार मीना, एचसी सत्यप्रकाश, नरेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, पवन कुमार, राधारमन, जयवीर, हेमराज आदि शामिल थे।