scriptचर्चित अंकुश मीणा हत्याकांड के आरोपी व दस हजार के ईनामी आशाराम को पुलिस ने दबोचा | Police arrested Asaram, the accused of the famous Ankush Meena murder case and carrying a reward of Rs. 10,000 | Patrika News
धौलपुर

चर्चित अंकुश मीणा हत्याकांड के आरोपी व दस हजार के ईनामी आशाराम को पुलिस ने दबोचा

पुलिस थाना सरमथुरा के चर्चित अंकुश मीना हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी एवं 10 हजार के ईनामी आशाराम पुत्र लालसिंह निवासी मठ मल्लपुरा थाना सरमथुरा को मथारा गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया गया।

धौलपुरDec 12, 2024 / 05:52 pm

Naresh

चर्चित अंकुश मीणा हत्याकांड के आरोपी व दस हजार के ईनामी आशाराम को पुलिस ने दबोचा Police arrested Asharam, accused in the famous Ankush Meena murder case and carrying a reward of Rs. 10,000
dholpur, सरमथुरा. पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेन्ज भरतपुर राहुल प्रकाश एवं जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित कुमार मेहरडा के निर्देशन में ईनामी बदमाश, वांछित अपराधियों की धरपकड, अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक सरमथुरा के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार के ईनामी अंकुश मीणा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकडने में सफलता हासिल की है।
पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि वृत्त कार्यालय सरमथुरा पर पदस्थापित कानि० नरेन्द्र सिंह की सूचना पर वृत्त कार्यालय जाब्ता के द्वारा पुलिस थाना सरमथुरा के चर्चित अंकुश मीना हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी एवं 10 हजार के ईनामी आशाराम पुत्र लालसिंह निवासी मठ मल्लपुरा थाना सरमथुरा को मथारा गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपाधीक्षक मीणा ने बताया कि आरोपी छह माह से फरार था जिसे पुलिस तलाश कर रही थी। गौरतलब है कि मठ मल्लपुरा गांव के रास्ते में छह माह पूर्व आरोपी युवक सहित आधा दर्जन लोगों ने अंकुश मीणा व बडे भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। गंभीर चोट लगने के कारण अंकुश मीणा की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने आशाराम के साथियों को पूर्व में ही दबोच लिया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया।लेकिन आशाराम फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। कार्रवाई में डीएसपी नरेन्द्र कुमार मीना, एचसी सत्यप्रकाश, नरेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, पवन कुमार, राधारमन, जयवीर, हेमराज आदि शामिल थे।

Hindi News / Dholpur / चर्चित अंकुश मीणा हत्याकांड के आरोपी व दस हजार के ईनामी आशाराम को पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो