जबकि हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार करीब 29 जने घायल हो गए। घायलों को मनियां पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। हादसे की वजह से पिकअप के ओवरटेक करते पीछे से टक्कर मारने से होना बताया।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार लोग यूपी के आगरा से भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस ग्वालियर लौट रहे थे। यहां मनियां इलाके में हाइवे पर गांव सेठ का बाग के पास एक अनियंत्रित पिकअप जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे पर पलट गई। अचानक हुए हादसे से चीख पुकार मच गई। हादसा देकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
जिस पर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से मनियां अस्पताल भिजवाया। यहां भर्ती बालकिशन, कल्लू, मंसाराम और आकाश को इलाज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग ग्वालियर के रहने वाले हैं। जो आगरा में एक शादी समारोह में भात देकर वापस ग्वालियर लौट रहे थे।