scriptसरमथुरा से गंगापुरसिटी तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य भी करेगा एनसीआर! | NCR will also do the work of laying railway line from Sarmathura to Gangapur City! | Patrika News
धौलपुर

सरमथुरा से गंगापुरसिटी तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य भी करेगा एनसीआर!

द्वितीय फेज में सरमथुरा से गंगापुरसिटी वाया करौली रेल लाइन के लिए करीब 1861 करोड़ रुपए की डीपीआर रेलवे मंत्रालय को भेजी गई है। वहीं, धौलपुर से सरमथुरा का प्रथम चरण का कार्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज करा रहा है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 747 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लेकिन परियोजना में हो रही देरी के चलते अब द्वितीय चरण के कार्य को भी एनसीआर को सौंपने की तैयारी चल रही है।

धौलपुरJan 03, 2025 / 06:28 pm

Naresh

सरमथुरा से गंगापुरसिटी तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य भी करेगा एनसीआर! NCR will also do the work of laying railway line from Sarmathura to Gangapur City!
– वर्तमान में गंगापुरसिटी की तरफ से शुरू नहीं हो पाया कार्य

– परियोजना में 2010-11 में हुई थी स्वीकृत

धौलपुर. धौलपुर व करौली जिलेवासियों के लिए बहु प्रतीक्षित धौलपुर-गंगापुरसिटी रेलवे लाइन का कार्य धौलपुर की तरफ से रफ्तार से चल रहा है लेकिन करौली की तरफ से अभी तक शुरुआत नहीं हो पाई। सूत्रों के अनुसार कार्य में हो रही देरी को देखते हुए अब इस कार्य को भी उत्तर-मध्य रेलवे को सौंपने की तैयारी हो रही है। इस पर निर्णय इस माह तक हो सकता है। अभी तक यह कार्य उत्तर-पश्चिम रेलवे के पास था। बता दें कि यह परियोजना दिसम्बर 2026 तक पूर्ण होनी है। बता दें कि साल वर्ष 2010-11 में धौलपुर-गंगापुर सिटी वाया करौली रेल परियोजना की स्वीकृति के बाद भी अभी तक दोनों जिले के लोगों को ट्रेन चलने का इंतजार है।
द्वितीय चरण के लिए 1861 की डीपीआर

बता दें कि द्वितीय फेज में सरमथुरा से गंगापुरसिटी वाया करौली रेल लाइन के लिए करीब 1861 करोड़ रुपए की डीपीआर रेलवे मंत्रालय को भेजी गई है। वहीं, धौलपुर से सरमथुरा का प्रथम चरण का कार्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज करा रहा है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 747 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लेकिन परियोजना में हो रही देरी के चलते अब द्वितीय चरण के कार्य को भी एनसीआर को सौंपने की तैयारी चल रही है।
गंगापुरसिटी लाइन दिसम्बर 2026 तक होना कार्य पूर्ण

धौलपुर-गंगापुरसिटी लाइन पर ट्रेन दौड़ाने की रेलवे ने समय सीमा दिसम्बर 2026 निर्धारित की है। आगरा मण्डल की ओर से प्रथम चरण में धौलपुर-सरमथुरा लाइन पर कार्य पहले ही शुरू हो चुका है और वर्तमान में ट्रेक तैयार कर लाइन बिछाने का कार्य जारी है। द्वितीय चरण में सरमथुरा से गंगापुरसिटी लाइन पर कार्य होना है। बताया कि इस नई लाइन पर कार्यपूर्ण की समय सीमा दिसम्बर 2026 निर्धारित की है। बता दें कि धौलपुर से गंगापुरसिटी तक कुल 145 किलोमीटर तक लाइन बिछाई जानी है। इसमें गंगापुर सिटी से सरमथुरा की दूरी 76 किमी है।
15 बड़े पुल, 71 छोटे पुल शामिल

द्वितीय चरण की डीपीआर में सरमथुरा से गंगापुरसिटी तक की लगभग 76 किमी की दूरी में इस दूरी में 15 बड़े पुल तथा 71 छोटे पुल के निर्माण भी शामिल हैं। इस चरण में 36 आरयूबी और 8 आरओबी भी निर्धारित हैं।

Hindi News / Dholpur / सरमथुरा से गंगापुरसिटी तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य भी करेगा एनसीआर!

ट्रेंडिंग वीडियो