द्वितीय चरण के लिए 1861 की डीपीआर बता दें कि द्वितीय फेज में सरमथुरा से गंगापुरसिटी वाया करौली रेल लाइन के लिए करीब 1861 करोड़ रुपए की डीपीआर रेलवे मंत्रालय को भेजी गई है। वहीं, धौलपुर से सरमथुरा का प्रथम चरण का कार्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज करा रहा है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 747 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लेकिन परियोजना में हो रही देरी के चलते अब द्वितीय चरण के कार्य को भी एनसीआर को सौंपने की तैयारी चल रही है।
गंगापुरसिटी लाइन दिसम्बर 2026 तक होना कार्य पूर्ण धौलपुर-गंगापुरसिटी लाइन पर ट्रेन दौड़ाने की रेलवे ने समय सीमा दिसम्बर 2026 निर्धारित की है। आगरा मण्डल की ओर से प्रथम चरण में धौलपुर-सरमथुरा लाइन पर कार्य पहले ही शुरू हो चुका है और वर्तमान में ट्रेक तैयार कर लाइन बिछाने का कार्य जारी है। द्वितीय चरण में सरमथुरा से गंगापुरसिटी लाइन पर कार्य होना है। बताया कि इस नई लाइन पर कार्यपूर्ण की समय सीमा दिसम्बर 2026 निर्धारित की है। बता दें कि धौलपुर से गंगापुरसिटी तक कुल 145 किलोमीटर तक लाइन बिछाई जानी है। इसमें गंगापुर सिटी से सरमथुरा की दूरी 76 किमी है।
15 बड़े पुल, 71 छोटे पुल शामिल द्वितीय चरण की डीपीआर में सरमथुरा से गंगापुरसिटी तक की लगभग 76 किमी की दूरी में इस दूरी में 15 बड़े पुल तथा 71 छोटे पुल के निर्माण भी शामिल हैं। इस चरण में 36 आरयूबी और 8 आरओबी भी निर्धारित हैं।