scriptMonsoon 2024: ब्रेक के बाद इस दिन मानसून की फिर होगी एंट्री, IMD ने जारी किया नया अलर्ट | Monsoon will again make a grand entry on this day, IMD has just issued a new alert | Patrika News
धौलपुर

Monsoon 2024: ब्रेक के बाद इस दिन मानसून की फिर होगी एंट्री, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

Monsoon 2024: मौसम विभाग ने 17 सितंबर को प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

धौलपुरOct 23, 2024 / 01:28 pm

Rakesh Mishra

monsoon 2024 alert
Monsoon 2024: राजस्थान में इस वक्त मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन 17 सितंबर से प्रदेश में एक बार फिर मौसम की चाल बदलेगी और झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। फिलहाल मौसम विभाग ने 15 और 16 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई है।

बारिश का येलो अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने 17 सितंबर को प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 18 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में भी वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां हाल बेहाल

वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धौलपुर के सैपऊ में 32 एमएम दर्ज की गई है। वहीं राज्य में सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 38 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। गौरतल है कि बारिश के चलते धौलपुर का सैपऊ कस्बा क्षेत्र में दिनों-दिन बाढ़ जैसे हालात बढ़ते चले जा रहे हैं। बसेड़ी क्षेत्र से आने वाला पानी कस्बे क्षेत्र के दर्जनों गांवो में पानी के गेज को लगातार बढ़ा रहा है, जिसके चलते उपखंड के गांव राजौरा कला, झीलरा, चेलपुरा, अन्डउआ पुरा, कनासिल, मोतीराम का नगला सहित दर्जनों गांव में पानी बस्ती में प्रवेश कर गया।
बस्ती में पानी अंदर प्रवेश करते ही लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने आनन-फानन में घर का जरूरी सामान ऊंचे स्थान पर ले जाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार राहुल धाकड़ मौके पर पहुंचे और लोगों की समझाइस कर कई सड़कों को काट बस्ती में भरे पानी को कौलारी क्षेत्र में बने नाले में पहुंचाया गया। वहीं सहरौली सेमरा कूकरा, माकरा, घडी लज्जा, केथरी एवं राजौरा खुर्द के पानी के निकासी के लिए प्रशासन ने कई जेसीबी मशीन एवं एलएनटी मशीन लगाकर नेशनल हाईवे संख्या 123 के सहारे नवीन बाईपास की तरफ नाला खुदाई कर लोगों को राहत दिलाने के प्रयास किया जा रहे हैं।

Hindi News / Dholpur / Monsoon 2024: ब्रेक के बाद इस दिन मानसून की फिर होगी एंट्री, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो