scriptबिजली का तार टूटने से शहर में बढ़ रही हैं घटनाएं | Incidents are increasing in the city due to breaking of electric wire | Patrika News
धौलपुर

बिजली का तार टूटने से शहर में बढ़ रही हैं घटनाएं

बाड़ी. जैसे-जैसे गर्मी का दौर अपने सितम पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे बिजली के तार टूटने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिले के बाड़ी कस्बे में विद्युत तार टूटने से जहां विद्युत व्यवस्था बाधित होती है, वहीं लोग भी लगातार खतरों के बीच जी रहे हैं। अचानक तार टूटने से हालांकि अभी तक कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन लोग बाल-बाल बचे।

धौलपुरJun 28, 2021 / 11:10 am

Naresh

Incidents are increasing in the city due to breaking of electric wire

बिजली का तार टूटने से शहर में बढ़ रही हैं घटनाएं

बिजली का तार टूटने से शहर में बढ़ रही हैं घटनाएं
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

बाड़ी. जैसे-जैसे गर्मी का दौर अपने सितम पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे बिजली के तार टूटने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिले के बाड़ी कस्बे में विद्युत तार टूटने से जहां विद्युत व्यवस्था बाधित होती है, वहीं लोग भी लगातार खतरों के बीच जी रहे हैं। अचानक तार टूटने से हालांकि अभी तक कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन लोग बाल-बाल बचे। शहर के मलक पाड़ा रोड पर अचानक बिजली का तार खंभे से टूट गया और सड़क पर आ गिरा। इस दौरान रास्ता गुजर रहे राहगीर जैसे तैसे बचे। वहीं आवारा जानवरों को भी लोगों की मदद से बचाया गया। सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का कहना है कि आये.दिन लोड बढऩे से बिजली के तार टूटने की घटनाएं हो रही हैं। डिस्कॉम को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन फिर भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुके बिजली के तारों को नहीं बदला जा रहा है। इसके चलते यह हादसे दिन प्रतिदिन घटित हो रहे हैं।

Hindi News / Dholpur / बिजली का तार टूटने से शहर में बढ़ रही हैं घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो