जिले में वर्तमान में कुल 3 लाख 91 हजार 125 राशन कार्ड धारक है। जिसमें से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में 1 लाख 88 हजार 779 पंजीकृत है। जो हर महीनें सरकार की ओर से मिलने वाला गेंहू, चावल व अन्य सामग्री ले रहे है। इन पात्र लाभार्थियों को उनके कार्ड में जुड़े सदस्यों की केवाईसी करानी होगी। राशन कार्ड में 8 लाख 51 हजार 761 सदस्यों की केवाईसी होगी। ई-केवाईसी जिले में 462 राशन की दुकानों पर हो रही है। कार्ड धारक पहुंचकर अपनी केवाईसी करा रहे है। विभाग की ओर से राशन डीलरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि राशन वितरण करने के साथ ही राशन कार्ड की सभी यूनिटों का अंगूठा लगवाकर सत्याकर कर लें, कि आधार कार्ड से लिंक उपभोक्ताओं का ही नाम राशनकार्ड में चढ़ा हैं या नही।
राशन कार्ड में जुड़े सदस्यों का लगेंगा अंगूठा सरकार ने राशन लेने वाले सभी लाभार्थियों की राशन कार्ड में केवाईसी के लिए 30 जून अंतिम तिथि रखी है। जिसके लिए सभी लोग प्रतिदिन राशन डीलरों की दुकान पर पहुंचकर केवाईसी करा रहे है। डीलरों के यहां पर सुबह से ही लाइनें लगने लगती है। राशन कार्ड में चढ़े पूरे परिवार के सदस्यों का भी ई-केवाईसी के लिए अंगूठा ई-पॉस मशीन में लगाया जाएगा। अगर अंगूठा ई-पॉस मशीन में नहीं लग रहा है तो राशन कार्ड से यूनिट कट जाएगा। जिसके बाद उस सदस्य को राशन नहीं मिलेगा।
घर-घर जाकर कर रहे केवाईसी केवाईसी सत्यापन के लिए कम होने के चलते डीलर कार्डधारकों के घर-घर जाकर उनके केवाईसी का सत्यापन कर रहे है। जिससे समय से पूर्व ही सभी का सत्यापन हो जाए। वर्तमान में 35 प्रतिशत से अधिक केवाईसी हो गई है। घर-घर जाकर डीलर केवाईसी कराकर सत्यापन कर रहे है।
राशन कार्ड धारकों की केवाईसी सभी डीलरों के यहां हो रही है। सभी राशन डीलरों को सख्त निर्देश दिए गए है। केवाईसी की अंतिम तिथि 30 जून हैं जिस सदस्य की पॉस मशीन से केवाईसी नहीं होगी तो उसका यूनिट कट जाएगा।
– राहुल राज जादौन, जिला रसद अधिकारी धौलपुर