धौलपुर

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को गायत्री परिवार ने किया सम्मानित

अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट करौली कुंड अलवर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शांतिकुंज हरिद्वार से आए श्याम शर्मा एवं अन्य ने सम्मानित किया। सम्मान पाने के लिए प्रदेशभर से अध्यापक पहुंचे। शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में राज्य स्तर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 24 व 25 में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

धौलपुरJan 16, 2025 / 06:24 pm

Naresh

धौलपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट करौली कुंड अलवर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शांतिकुंज हरिद्वार से आए श्याम शर्मा एवं अन्य ने सम्मानित किया। सम्मान पाने के लिए प्रदेशभर से अध्यापक पहुंचे। शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में राज्य स्तर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 24 व 25 में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
जिले से अनुपम पाराशर वरिष्ठ अध्यापक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महेश कुमार त्यागी वरिष्ठ अध्यापक अभिषेक उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपेहरा, रामसेवक सिकरवार अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडपुरा, मोहम्मद रईस फारूकी प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयरा का पुरा कुशवाह टांडा, रोहित सिंह सिसोदिया प्रधानाचार्य जेट टैली पब्लिक स्कूल, सुमन महावर अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयरा का पुरा कुशवाह, कृष्ण पाल सिंह अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जपावली, बंटी परमार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कोऑर्डिनेटर आदि सभी लोगों को सम्मानित किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक दयाकांत सक्सेना ने बताया कि छात्र में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और नैतिक शिक्षा एचरित्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर किया जाता है और जिला स्तर पर मेरिट आने वाले छात्रों को राज्य स्तर पर और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलता है। गायत्री परिवार द्वारा छोटे बच्चों का पट्टी पूजन तथा चरित्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है और इस कार्य में सहयोग करने वाले शिक्षकों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है।

Hindi News / Dholpur / उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को गायत्री परिवार ने किया सम्मानित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.