राज्य में मंहगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए थे। गत 15 अगस्त से योजना का शुभारंभ किया गया था। इसके तहत जिले के पंजीकृत करीब 1.88 लाख लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरित किए गए थे। लेकिन दूसरे महीने फूड पैकेट लेने कम पहुंच थे। काफी लोग दूसरे जिले से फूड लेने के लिए विभाग संभावना जता रहा था। लेकिन अब चुनाव शुरू होने के बाद फूड पैकेट पर मुख्यमंत्री की फोटो छपी हुई थी। जिससे बीते दिनों विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री की फोटो लगे पैकेट का वितरण नहीं किया जा सकता था। इसके कारण अक्टूबर माह में वितरित होने वाले फूड पैकेट को रोक दिया गया है। अब रसद विभाग की ओर से संबंधित सप्लाई फर्म को बिना फोटो के थैले में यह सप्लाई करने के लिए पाबंद किया गया है। इसके कारण अक्टूबर माह के फूड पैकेट का वितरण अब तक नहीं किया जा सका है। हालांकि अगले इस माह में रसद विभाग फूड पैकेट का वितरण करेंगा। सप्लाई फर्म से बिना फोटो छपे फूड पैकेट की सप्लाई शुरू हो गई है। एक सप्ताह के अंदर पैकेट मिलने की उम्मीद की जा रही है।
फोटो से अटकी अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना मुख्यमंत्री ने अक्टूबर माह में एक अतिरिक्त फूड पैकेट उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसके चलते अक्टूबर माह में दो पैकेट उपलब्ध कराए जाने थे। लेकिन थैले पर मुख्यमंत्री की फोटो छपी होने के कारण वितरण अटक गया। अब एक पैकेट इस माह के अंत तक और दूसरा पैकेट नवम्बर में मिलने की उम्मीद है। वहीं जिन राशन की दुकानों पर फूड पैकेट बचे हुए हैं उन्हें भी वापस मंगवाया जा रहा है।
पैकेट में यह मिलेगी सामग्री: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट में एक किलो चना दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, सौ ग्राम मिर्च पैकेट, सौ ग्राम धनिया, पचास ग्राम हल्दी और एक लीटर तेल की बोतल दी जाएगी। एक पैकेट की कीमत लगभग 360 रुपए हैं।
आचार संहिता लगने से अब बैग से मुख्यमंत्री के फोटो को हटवाया जा रहा है। इसको लेकर सप्लाई फर्म को निर्देश दिए जा चुके हैं। बिना फोटो छपे फूड पैकेट की कुछ सप्लाई आ चुकी है। जल्द ही फूड पैकेट का पुन: वितरण कराया जाएगा।
– गजेन्द्र शर्मा, जिला रसद अधिकारी धौलपुर