scriptपुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग | Fighting and firing between two parties over old rivalry | Patrika News
धौलपुर

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट पर पहुंच गई और देखते ही देखते फायरिंग दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

धौलपुरDec 16, 2024 / 06:52 pm

Naresh

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग Fighting and firing between two parties due to old rivalry
-आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, कुछ लोग पुलिस की हिरासत में

-कोतवाली थाना क्षेत्र बसई नीम गांव का मामला

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बसई नीम गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट पर पहुंच गई और देखते ही देखते फायरिंग दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया।

संबंधित खबरें

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती करने के बाद दोनों ही पक्षों से कई लोगों को राउंडअप किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दो पक्षों के बीच कई साल से रंजिश चली जा रही हैं। जिस रंजिश के बाद एक पक्ष कई दिनों से गांव से बाहर रह रहा था। रविवार को गांव के बाहर रहने वाला पक्ष गांव में पहुंच गया। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद दोनों ही पक्षों की ओर से मारपीट और फायरिंग हो गई। जिसमें आधा दर्जन से लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक युवक के हाथ में गोली लगी हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली के साथ ही अलग-अलग थानों की पुलिस गांव में पहुंच गई हैं। जहां मौके पर तनावपूर्ण शांति हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

Hindi News / Dholpur / पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो