मंजरी ने दिखाई नई राह समूह से जुड़ी सेमरा की रहने वाली रीना बताती हैं कि 17 साल की आयु में शादी होने के बाद ससुरालीजनों ने आगे पढ़ाने से मना कर दिया था। जिसके कारण पढ़ाई बीच में ही छोडऩी पड़ी। इसके बाद समूह से जुड़ी और मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से पहले 10वीं की परीक्षा पास की और अब 2024 में 12वीं की परीक्षा पास की हैं। मंजरी फाउंडेशन ने राज्य ऑपन स्कूल के फॉर्म भरने, परीक्षा की तैयारी कराने से लेकर हर संभव मदद की है।
महिलाओं को मिलें पढऩे के अवसर सहेली समिति की अध्यक्ष हरप्यारी ने बताया कि महिलाओं को पढऩे के सभी अवसर दिए जाने चाहिए। एक शिक्षित महिला से समाज शिक्षित ओर विकसित हो जाता हैए हम हमारी फेडरेशन की सभी महिलाओं को कम से कम 12 वीं तक की शिक्षा को सुनश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। सहेली समिति के प्रबंधक पंकज सिंह ने बताया कि जिला क्लक्टर के नवाचारो की कड़ी मे मंजरी फाउंडेशन ने राजस्थान के 8 जिलों से 2545 महिलाओं को शादी के बाद उच्च शिक्षा दिलवाने में अहम भूमिका निभाई ह। 1239 महिलाओं को दूसरा मौका कार्यक्रम के माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा गया है और धौलपुर में 439 महिलाओं को संस्था के प्रयासों से 10वीं व 12वीं तक शिक्षित करने में उन्हें मदद की है।