दो पक्षों में झगड़ा फायरिंग और पथराव से फेली सनसनी……देखें वीडियो
धौलपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत मुक्तिधाम से लगे गांव बर का पुरा में मंगलवार रात करीब 8 बजे बच्चों के झगड़े को लेकर एक पक्ष ने अचानक दूसरे पक्ष के घरों पर हमला कर दिया। इन पर घर और बाहर खड़े ऑटो में तोडफ़ोड़ करने का आरोप है। आरोपितों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना में एक पक्ष के 11 और दूसरे पक्ष के तीन जने घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, घटना के बाद इलाके में ऐतियातन के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना में फायरिंग का भी आरोप है।
जानकारी के अनुसार मुक्तिधाम स्थित बरका पुरा गांव में दो-तीन दिन पहले किसी बात को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया था। जिस पर दोनों पक्षों की पंचायत में समझाइश कर मामला शांत हो गया। पीडि़तों का आरोप है कि गोस्वामी पक्ष के लोगों ने रात करीब 8 बजे घटना को लेकर उनके मकानों पर हमला कर दिया। यहां घरों में सामान को नुकसान पहुंचाया और बाहर खड़े ऑटो इत्यादि में तोडफ़ोड़ की गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। घटना में निषाद पक्ष के 11 और गोस्वामी पक्ष के तीन जने घायल हो गए। सूचना पर सीओ शहर सुरेश संाखला और थाना प्रभारी रामकिशन यादव मय जाप्ते पहुंचे और मामला शांत कराया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उधर, पुलिस ने दो जनों को मौके से हिरासत में लिया है।
ये हुए घायल घटना में निषाद पक्ष के आरती निषाद, लोकेश, राजकुमार, पप्पू, शीला, बेताली, उम्मेदा, अशोक, हुकम सिंह, जय सिंह और पूजा निषाद घायल हो गए। जबकि गोस्वामी पक्ष के आकाश निवासी राजघाट, कान्हा निवासी राजघाट व गगन निवासी राजघाट कोतवाली घायल हो गया। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
– दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपितों की तलाश जारी है। – रामकिशन यादव, थाना प्रभारी, कोतवाली धौलपुर
Hindi News / Dholpur / दो पक्षों में झगड़ा फायरिंग और पथराव से फेली सनसनी……देखें वीडियो