scriptससुर और बहू ने खाया विषाक्त, ससुर की मौत, जानें क्या है पूरा मामला | father in law and daughter in law ate poison in Dholpur | Patrika News
धौलपुर

ससुर और बहू ने खाया विषाक्त, ससुर की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

ससुर एवं उसके पुत्र की पत्नी ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

धौलपुरOct 31, 2022 / 02:04 pm

Kamlesh Sharma

father in law and daughter in law ate poison in Dholpur

सांकेतिक तस्वीर

धौलपुर। जिले के मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में रविवार को ससुर एवं उसके पुत्र की पत्नी ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने ससुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बहू की स्थिति नाजुक होने पर उसे उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में रविवार को पोप सिंह (55) पुत्र राधेश्याम एवं उसके पुत्र की पत्नी माया (25) पत्नी वीरू ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त खा लिया। घटना की जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें

मातम में बदली बेटे के जन्म की खुशियां, एक साथ उठी तीन अर्थियां, हर आंख में आंसू

जहां पर चिकित्सक ने ससुर पोप सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बहू की हालत चिंताजनक होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। चिकित्सक डॉ.मनोज गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी है। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।

Hindi News / Dholpur / ससुर और बहू ने खाया विषाक्त, ससुर की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो