जानकारी के मुताबिक मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में रविवार को पोप सिंह (55) पुत्र राधेश्याम एवं उसके पुत्र की पत्नी माया (25) पत्नी वीरू ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त खा लिया। घटना की जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
मातम में बदली बेटे के जन्म की खुशियां, एक साथ उठी तीन अर्थियां, हर आंख में आंसू
जहां पर चिकित्सक ने ससुर पोप सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बहू की हालत चिंताजनक होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। चिकित्सक डॉ.मनोज गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी है। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।