धौलपुर

धौलपुर रेलवे स्टेशन जल्द दिखेगा नए रंग में, मिलेंगी यात्री सुविधाएं

स्थानीय रेलवे स्टेशन आगामी दिनों में नए रंग रूप में दिखेगा। स्टेशन पर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से अलग-अलग परियोजनाओं में करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

धौलपुरJun 25, 2023 / 08:49 pm

rohit sharma

धौलपुर रेलवे स्टेशन जल्द दिखेगा नए रंग में, मिलेंगी यात्री सुविधाएं

धौलपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन आगामी दिनों में नए रंग रूप में दिखेगा। स्टेशन पर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से अलग-अलग परियोजनाओं में करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके चलते स्टेशन का कालाकल्प होगा। आगरा रेल मंडल अंतर्गत धौलपुर दिल्ली-मुंबई लाइन पर होने से प्रमुख रेलवे स्टेशन में शुमार है। विशेष कर पूर्वी राजस्थान का यह मुख्य स्टेशन है। लम्बे समय से धौलपुर स्टेशन विकास की गति में पिछड़ चुका था। जबकि पड़ोसी यूपी के आगरा और मध्यप्रदेश का ग्वालियर व मुरैना स्टेशन इससे आगे निकल चुके हैं। लेकिन पिछले दो-तीन साल में स्टेशन पर लगातार हो रहे कार्यों के चलते यात्रियों को नवीन सुविधाएं मिलना शुरू हो गया है। वहीं, धौलपुर से तीसरी रेलवे लाइन भी निकल रही है जिससे भविष्य में यहां ट्रेफिक बढ़ेगा। उधर, कोटा की तरफ जाने के लिए भी अगले कुछ सालों में धौलपुर जंक्शन से सीधे ट्रेन मिल सकेगी। सरमथुरा होकर सवाईमाधोपुर से नई लाइन जुडऩे पर यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विशेष कर धौलपुर, मुरैना और आगरा के लोग सीधे यात्रा कर सकेंगे।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर रेलवे स्टेशन जल्द दिखेगा नए रंग में, मिलेंगी यात्री सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.