scriptमारपीट के आरोपित को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला, हैड कांस्टेबल का सिर फोड़ा | dholpur | Patrika News
धौलपुर

मारपीट के आरोपित को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला, हैड कांस्टेबल का सिर फोड़ा

बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव दोपुरा में मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई करने पहुंचे हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार पर आरोपी एवं उसके परिजनोंं ने हमला कर दिया।

धौलपुरJul 16, 2024 / 10:59 pm

rohit sharma

धौलपुर. घायल पुलिसकर्मी।

धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव दोपुरा में मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई करने पहुंचे हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार पर आरोपी एवं उसके परिजनोंं ने हमला कर दिया। घटना में हैड कांस्टेबल घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए रैफर कर दिया। उधर, घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि दौपुरा गांव में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना देवी की ओर से पुलिस को गांव के ही युवक रेन किशोर के खिलाफ मारपीट तथा राज कार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दी थी। जिस पर आरोपी को पकडऩे के लिए हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गांव में पहुंचे। पुलिस आरोपित रेन किशोर को पकडऩे उसके घर पहुंची तो आरोपित तथा उसके परिजनों अचानक हमला कर दिया।
बजट घोषणाओं पर समयबद्ध तरीके से लक्ष्य लेकर कार्य करें अधिकारी

जिला प्रभारी सचिव एवं वाणिज्य एवं उद्योग विभाग आयुक्त रोहित गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग राज्य सरकार की मंशा अनुरूप बजट घोषणाओं 2024-25 के त्वरित क्रियान्वयन के लिए अग्रसक्रिय ढंग से कार्य करें। जिला प्रभारी सचिव शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। जिला प्रभारी सचिव ने सभी विभागों से बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 तक पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। जिला प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं के मध्यनजर संबंधित विभागों के अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेते हुए जिला स्तर पर नियमित समीक्षा किए जाने के लिए कहा। उन्होंने प्रत्येक विभाग को समयबद्ध लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी सचिव ने मौजूदा कार्यां की टाइमलाइन एवं नवीन घोषणाओं को क्रियान्वयन किये जाने के लिए समय सीमा की जानकारी ली। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास निर्माण, बाइपास निर्माण संबंधी कार्य पर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिला प्रभारी सचिव ने जल जीवन मिशन के कार्यां की विस्तृत समीक्षा की एवं मौजूदा स्थितिए फंक्शनल हाउसटैप कनेक्शन इत्यादि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जेजेएम के कार्यां के दौरान क्षतिग्रस्त सडक़ों के मरम्मत कार्य के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट ने राज्य सरकार की ओर से बजट 2024-25 में धौलपुर जिले से संबंधित घोषणाओं के बारे में प्रभारी सचिव के साथ जानकारी साझा की। उन्होंन कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग के स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उप वन संरक्षक वी चेतन कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Dholpur / मारपीट के आरोपित को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला, हैड कांस्टेबल का सिर फोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो