थाना प्रभारी परमजीत पटेल ने बताया कि चीलपुरा गांव का रहने वाला 52 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र लखपत सिंह ठाकुर पिछले 2 दिन से लापता था। व्यक्ति के लापता होने के बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि अंबिका गांव के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिस सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस व्यक्ति को लेकर जिला अस्पताल धौलपुर पहुंचे। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत हुई है। मौत के कारणों की जांच के लिए परिजनों द्वारा तहरीर दी गई। जिस तहरीर पर थाने के एएसआई नवल सिंह मीणा ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।