धौलपुर

धौलपुर पुलिस को मिली कामयाबी: डकैत जगन गुर्जर की गैंग के इनामी बदमाश विशाल गुर्जर को घाटी से दबोचा

बदमाश कुख्यात दस्यु पप्पू गुर्जर का रिश्तेदार है जो कि भरतपुर जिले की बयाना सर्किल का टॉप टेन बदमाश ( dholpur crime news ) है। बदमाश पर धौलपुर एसपी की तरफ से 5 हजार और भरतपुर एसपी की तरफ से 1 हजार का इनाम घोषित है। बदमाश विशाल गुर्जर डकैत जगन गुर्जर ( Dacoit Jagan Gurjar gang ) और डकैत केशव गुर्जर की गैंग में भी सक्रिय रहा है।

धौलपुरDec 18, 2019 / 07:10 pm

abdul bari

Dacoit Jagan Gurjar’s gang member arrested in dholpur

धौलपुर
जिले के वसई डांग थाना इलाके के चंदीलपुरा की घाटियों के पास पुलिस ( dholpur police ) ने धौलपुर और भरतपुर जिले से फरार चल रहे 6 हजार रूपए के इनामी बदमाश विशाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर लूट, हत्या के प्रयास और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। बदमाश कुख्यात दस्यु पप्पू गुर्जर का रिश्तेदार है जो कि भरतपुर जिले की बयाना सर्किल का टॉप टेन बदमाश ( dholpur crime news ) है। बदमाश पर धौलपुर एसपी की तरफ से 5 हजार और भरतपुर एसपी की तरफ से 1 हजार का इनाम घोषित है। बदमाश विशाल गुर्जर डकैत जगन गुर्जर ( Dacoit Jagan Gurjar gang ) और डकैत केशव गुर्जर की गैंग में भी सक्रिय रहा है।
यह है पूरा मामला ( jagan gurjar dholpur )

दरअसल, बसई डांग थाना इलाके के करण सिंह का पुरा में बनी हुई पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल मुकेश को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि इनामी बदमाश विशाल गुर्जर आज चंदीलपुरा आ रहा है। जिसके बाद यह सूचना कांस्टेबल के द्वारा एसएचओ कैलाश गुर्जर को दी गई। सूचना के बाद बसई डांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर मय जाब्ता के मौके पर रवाना हुए वहीं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में एक क्यूआरटी टीम भी मौके के लिए भेजी गई।

घाटियों में बदमाश की सर्चिंग की गई…

जिसके बाद चंदीलपुरा और गजसिंह का पुरा के बीच की घाटियों में बदमाश की सर्चिंग की गई जहां बदमाश घाटियों में छुपता हुआ दिखा जिसे पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि कुख्यात दस्यु पप्पू गुर्जर रिश्ते में बदमाश विशाल गुर्जर का जीजा है। डकैत केशव गुर्जर के बारे में पुलिस बदमाश से सघनता से पूछताछ में जुट गई है।
यह खबरें भी पढ़ें…

छात्राओं से छेड़छाड़ कर मोबाइल नंबर लिखी पर्ची दे रहा था पुलिसकर्मी ! ग्रामीणों ने की पिटाई

थाने के बाहर हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते ACB ने दबोचा, कार्रवाई के दौरान कई पुलिसकर्मी थाने से गायब

राजस्थान के खिलाड़ियों को मिली बड़ी सौगात, ‘सरकारी नौकरी में मिलेगा इन्हें आरक्षण’

Hindi News / Dholpur / धौलपुर पुलिस को मिली कामयाबी: डकैत जगन गुर्जर की गैंग के इनामी बदमाश विशाल गुर्जर को घाटी से दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.