यह है पूरा मामला ( jagan gurjar dholpur ) दरअसल, बसई डांग थाना इलाके के करण सिंह का पुरा में बनी हुई पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल मुकेश को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि इनामी बदमाश विशाल गुर्जर आज चंदीलपुरा आ रहा है। जिसके बाद यह सूचना कांस्टेबल के द्वारा एसएचओ कैलाश गुर्जर को दी गई। सूचना के बाद बसई डांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर मय जाब्ता के मौके पर रवाना हुए वहीं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में एक क्यूआरटी टीम भी मौके के लिए भेजी गई।
घाटियों में बदमाश की सर्चिंग की गई… जिसके बाद चंदीलपुरा और गजसिंह का पुरा के बीच की घाटियों में बदमाश की सर्चिंग की गई जहां बदमाश घाटियों में छुपता हुआ दिखा जिसे पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि कुख्यात दस्यु पप्पू गुर्जर रिश्ते में बदमाश विशाल गुर्जर का जीजा है। डकैत केशव गुर्जर के बारे में पुलिस बदमाश से सघनता से पूछताछ में जुट गई है।