क्रूरता: ठूंस-ठूंस कर भरे थे पशु, पकड़े तो गिड़गिड़ाने लगे आरोपी
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को धौलपुर पुलिस के कोतवाली, सदर व सैंपऊ थानों ने पशु कू्ररता अधिनियम में अलग-अलग कार्यवाही की गई।
क्रूरता: ठूंस-ठूंस कर भरे थे पशु, पकड़े तो गिड़गिड़ाने लगे आरोपी
99 पशु मुक्त कराए, आठ आरोपित गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामले दर्ज
धौलपुर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को धौलपुर पुलिस के कोतवाली, सदर व सैंपऊ थानों ने पशु कू्ररता अधिनियम में अलग-अलग कार्यवाही की गई। इस दौरान आठ वाहनों को जब्त करते हुए इसमें भरे 99 पशुओं को मुक्त कराया गया और आठ आरोपितों को अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कोतवाली पुलिस निरीक्षक रमेश तंवर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हाइवे-3 पर एक गाडी में पशुओं को निर्दयता के साथ भर कर कट्टी के लिए लेकर परिवहन किया जा रहा है। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता के हाईवे पर पहुंचे और यहां मिनी ट्रक को रोका गया, जिसमें ठूंस- ठूंस कर पैर बांध कर 11 भैंस जीवित मिली।
इस पर पुलिस ने ट्रक चालक मुकद्स पुत्र मोहम्मद अतीफ निवासी कागरौल जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में सदर थाना प्रभारी बाबूलाल ने कार्रवाई करते हुए पांच मिनी ट्रकों को रोकते हुए इसमें ठूंस- ठूंस कर पैर बांध कर भरी हुई 6 4 भैंस जीवित मुक्त कराया और असलम पुत्र इस्लाम निवासी इटायपाड़ा पुराना शहर धौलपुर, अशरफ अली पुत्र मोहम्मद अंसार निवासी मोहल्ला टोला वार्ड नंबर 2 शमशाबाद जिला आगरा, वसीम पुत्र नत्थू निवासी मिरजापाडा सादाबाद जिला हाथरस, शकीर पुत्र पप्पू पठान निवासी कागरौल जिला आगरा व सलीम पुत्र शमसू निवासी कागरौल जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सैपऊ थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने हाइवे -123 ने 2 मिनी ट्रकों में भरी 24 भैंस मुक्त कराते हुए 2 आरोपी सलीम पुत्र शेर मौहम्मद निवासी कोटला पुराना शहर धौलपुर थाना कोतवाली व बन्टू पुत्र मकबूल निवासी मदीना कॉलोनी थाना कोतवाली जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Hindi News / Dholpur / क्रूरता: ठूंस-ठूंस कर भरे थे पशु, पकड़े तो गिड़गिड़ाने लगे आरोपी