scriptमिलिट्री स्कूल के पास डकैती का षड्यंत्र रचते 5 गिरफ्तार,पांच हथियार और कारतूस किए बरामद | 5 arrested while plotting robbery near Military School, 5 weapons and cartridges recovered | Patrika News
धौलपुर

मिलिट्री स्कूल के पास डकैती का षड्यंत्र रचते 5 गिरफ्तार,पांच हथियार और कारतूस किए बरामद

धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पास जंगल में डकैती का षड्यंत्र रचते पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्टल समेत पांच हथियार और 11 कारतूस बरामद किए हैं।

धौलपुरMay 14, 2024 / 06:07 pm

Naresh

मिलिट्री स्कूल के पास डकैती का षड्यंत्र रचते 5 गिरफ्तार,पांच हथियार और कारतूस किए बरामद 5 arrested for conspiring to commit robbery near military school, 5 weapons and cartridges recovered
धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पास जंगल में डकैती का षड्यंत्र रचते पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्टल समेत पांच हथियार और 11 कारतूस बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। सूचना पर उनके नेतृत्व में एएसआई रविन्द्र सिंह मय टीम ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पास जंगल में दबिश दी। यहां डकैती का षड्यंत्र रचते हुए पुलिस ने आरोपित अजय पुत्र राजेन्द्र गुर्जर निवासी खरगपुर थाना कौलारी, जितेेन्द्र पुत्र भगवान सिंह गुर्जर निवासी चौनपुरा थाना गढ़ीबाजना भरतपुर, हेमसिंह पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी थाना डांग थाना गढीबाजना, सोनू गुर्जर पुत्र राधेश्याम निवासी भारली थाना बसेड़ी व दीपेन्द्र पुत्र शिशुपाल कुशवाह निवासी भारली थाना बसेड़ी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर, एक पोना 32 बोर, 2 बंदूक 12 बोर, एक कट्टा 315 बोर, सात जिन्दा कारतूस व छह खाली जब्त किए।
कार्रवाई में साइबर सेल के हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह मय टीम का सहयोग रहा। वहीं, कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी योगेश तिवारी, सदर थाने के हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह, कांस्टेबल श्रीपाल, मुकेश कुमार, रोमन सिंह, हरीश कुमार, मातादीन, रामरूप, घनश्याम, प्रदीप कुमार व चालक पातीराम शामिल रहे।

Hindi News / Dholpur / मिलिट्री स्कूल के पास डकैती का षड्यंत्र रचते 5 गिरफ्तार,पांच हथियार और कारतूस किए बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो