scriptदोहिता की आवाज में बात कर ठगी करने वाले 4 जने गिरफ्तार | 4 people arrested for cheating people by talking in the voice of granddaughter | Patrika News
धौलपुर

दोहिता की आवाज में बात कर ठगी करने वाले 4 जने गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने आवाज बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने एक बुजुर्ग से 6.70 लाख रुपए की ठगी की थी।

धौलपुरOct 08, 2024 / 06:39 pm

Naresh

दोहिता की आवाज में बात कर ठगी करने वाले 4 जने गिरफ्तार 4 people arrested for cheating by talking in the voice of Dohita
– 6.70 लाख रुपए की थी ठगी

धौलपुर. साइबर थाना पुलिस ने आवाज बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने एक बुजुर्ग से 6.70 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग ने 28 सितम्बर को थाने पर तहरीर दी थी। इसमें बताया कि उसका दोहिता जो अमेरिका में रहता है उसकी आवाज में उसे फोन कर परिवादी के साथ 6.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर संबंधित बैंकों से डिटेल लेकर कुछ लोगों को चिह्नित किया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित रामू दिवाकर पुत्र रामप्रकाश निवासी बराह थाना सदर हाल माधवानंद कॉलोनी, राजकुमार पुत्र भगवानदास कुशवाह निवासी ओदी थाना कौलारी हाल महाराणा प्रतापनगर धौलपुर, अंकित पुत्र राजेश जाटव निवासी जिरौली फाटक के पास गऊशाला व संतोष दिवाकर पुत्र निरंजन निवासी धोबी बस्ती माधवानंद कॉलोनी धौलपुर को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Dholpur / दोहिता की आवाज में बात कर ठगी करने वाले 4 जने गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो