scriptजिले में विधानसभा चुनाव के बाद बढ़े 35 हजार नए मतदाता | 35 thousand new voters increased in the district after the assembly elections | Patrika News
धौलपुर

जिले में विधानसभा चुनाव के बाद बढ़े 35 हजार नए मतदाता

जिले में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। मतदाताओं की सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जारी सूची में जिले में विधानसभा चुनाव 2023 से अब 35 हजार 758 मतदाता बढ़े हैं।

धौलपुरJan 13, 2025 / 07:18 pm

Naresh

जिले में विधानसभा चुनाव के बाद बढ़े 35 हजार नए मतदाता 35 thousand new voters increased after assembly elections in the district
– जिले में मतदाताओं की संख्या हुई 9.11 लाख

धौलपुर. जिले में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। मतदाताओं की सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जारी सूची में जिले में विधानसभा चुनाव 2023 से अब 35 हजार 758 मतदाता बढ़े हैं। इसमें सर्वाधिक मतदाता धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा में हैं। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 46 हजार 42 है। जिले में दूसरे नम्बर पर धौलपुर विधानसभा आती है। यहां पर अब कुल मतदाताओं की संख्या 231414 हो गई है। जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या 9 लाख 11 हजार 89 है। बता दें कि मतदाताओं को जोडऩे की निर्वाचन विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा था। इसके बाद 7 जनवरी को अंतिम प्रकाशन सूची जारी की गई।
बाड़ी विस. में सर्वाधिक महिला मतदाता

महिला मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्या जिले की बाड़ी विधानसभा में सर्वाधिक है। जारी सूची में बाड़ी में 1 लाख 14 हजार 463 महिला मतदाता हैं। जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 31 हजार 577 है। इसी तरह दूसरे नम्बर पर धौलपुर विधानसभा में महिला मतदाता 108991 और पुरुष 122420 है। वहीं, राजाखेड़ा विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 103037 है जबकि पुरुष 118406 मतदाता हैं। अंत में बसेड़ी विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 98144 और पुरुषों की 114043 है।
अब साल में चार दफा जुड़वा सकते हैं नाम

कोई भी मतदाता जिसकी उम्र 18 साल हो चुकी है, वह अब साल में चार दफा अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वा सकता है। चुनाव आयोग की ओर से एक जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाइ और 1 अक्टूबर से हर साल अभियान की शुरुआत की जाती है। उक्त तिथियों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में ना जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है।
कहां पर कितने मतदाता बढ़े

विधानसभा पुरुष महिला कुल

बसेड़ी 2347 4285 6632

बाड़ी 2653 3006 5659

धौलपुर 2323 2784 5107

राजाखेड़ा 2082 2784 4866

(नोट: उक्त आंकड़े विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के)

Hindi News / Dholpur / जिले में विधानसभा चुनाव के बाद बढ़े 35 हजार नए मतदाता

ट्रेंडिंग वीडियो